बड़ी सौगात की तैयारी! बिहार आ रहे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, आज रात पहुंच जाएंगे पटना, जानिए कार्यक्रम
Ashwini Vaishnaw Bihar Tour: आज रात दिल्ली से वे रवाना होंगे. देर रात 11 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे. रात्रि विश्राम पटना में करेंगे. कल 11 बजे रेल इंजन कारखाना जमालपुर का निरीक्षण करेंगे.

Ashwini Vaishnaw Bihar Tour: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव बिहार आ रहे हैं. आज (गुरुवार) रात दिल्ली से वे रवाना होंगे. देर रात 11 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे. रात्रि विश्राम पटना में करेंगे. इसके बाद कल (शुक्रवार) सुबह 8:30 बजे पटना से ट्रेन से मुंगेर के लिए रवाना होंगे. 11 बजे रेल इंजन कारखाना जमालपुर का निरीक्षण करेंगे.
बताया जाता है कि कारखाना को निर्माण का दर्जा मिल सकता है. इतना ही नहीं कारखाने को एलएचबी कोच और वंदे भारत ट्रेनों के रखरखाव की जिम्मेदारी मिल सकती है. रेल मंत्री वैगन पीओएच स्थल की नींव भी रखेंगे. यहां प्रति माह 545 से 800 वैगन की मरम्मत होगी. रेल मंत्री जमालपुर वर्कशॉप के विभिन्न शॉप का निरीक्षण, शिलान्यास कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. जमालपुर रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का भी जायजा लेंगे. रेल यात्रियों को किस तरह की सुविधाएं मिल रही हैं यह देखेंगे.
अधिकारियों के साथ बैठक कर सकते हैं रेल मंत्री
अश्विनी वैष्णव के कल होने वाले दौरे को लेकर रेल इंजन कारखाना जमालपुर, मॉडल स्टेशन जमालपुर, ईस्टर्न रेलवे प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. रेल मंत्री अधिकारियों के साथ बैठक भी कर सकते हैं. वीआईपी मूवमेंट को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. दोपहर ढाई बजे जमालपुर से ट्रेन से पटना रेलवे स्टेशन के लिए रवाना होंगे. शाम पांच बजे पटना रेलवे स्टेशन पहुंच जाएंगे. शाम साढ़े छह बजे पटना से हवाई जहाज से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
दूसरी ओर क्या अपने बिहार दौरे के दौरान बिहार को कुछ बड़ी सौगात देंगे इस पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं. चुनावी वर्ष में सरकारी बिहार दौरा हो रहा है. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का यह बिहार दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (गुरुवार) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत भारतीय रेलवे के 103 पुनर्विकसित स्टेशनों का लोकार्पण करेंगे.
यह भी पढ़ें- बिहार में 3 बच्चों की मां से क्यों करा दी गई युवक की शादी? पूरा मामला जानकर रह जाएंगे दंग
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















