आज पटना में राहुल गांधी, बिहार बंद मार्च की अगुवाई करेंगे, गोपाल खेमका के घर भी जाएंगे
Rahul Gandhi: राहुल गांधी से पहले तेजस्वी यादव और सांसद पप्पू जैसे नेता गोपाल खेमका के परिवार को ढांढस बंधा चुके हैं. चार जुलाई को बिजनेसमैन गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

Bihar Bandh Today: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज (बुधवार) बिहार बंद मार्च की अगुवाई करेंगे. इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी रहेंगे. खबर है कि राहुल गांधी गोपाल खेमका के घर भी जाएंगे. परिजनों से मुलाकात करेंगे. राहुल गांधी से पहले तेजस्वी यादव और सांसद पप्पू जैसे नेता परिवार को ढांढस बंधा चुके हैं. अब जब राहुल गांधी आ रहे हैं तो वे भी गोपाल खेमका के परिवार से मिलेंगे इसको लेकर कार्यक्रम तय किया गया है.
बता दें कि चार जुलाई को बिहार के बड़े बिजनेसमैन गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पटना के गांधी मैदान के पास वो जिस अपार्टमेंट में रहते थे उसी के गेट पर उन्हें गोली मारी गई थी. हालांकि इस मामले में बीते मंगलवार (08 जुलाई, 2025) को पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा कर दिया. घटना में शामिल शूटर उमेश और मास्टरमाइंड अशोक को गिरफ्तार कर लिया गया है.
हत्याकांड के बाद विपक्ष के नेताओं के निशाने पर थी सरकार
गौरतलब हो कि इस हत्याकांड के बाद विपक्ष के नेता चाहे तेजस्वी यादव हों या फिर पप्पू यादव, ये सभी सरकार पर सवाल उठा रहे थे. इस बड़े हत्याकांड के मामले से पटना पुलिस के होश उड़ गए थे. विपक्ष और परिजन सवाल उठा रहे थे कि घटना से चंद कदम की दूरी पर गांधी मैदान थाना है लेकिन पुलिस नहीं पहुंची. कांड के बाद प्रेशर को देखते हुए ना सिर्फ एसआईटी का गठन हुआ बल्कि टीम ने कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
बिहार : आज गोपाल खेमका के घर जाएंगे राहुल गांधी@journopriti #GopalKhemkaMurderCase #Murder #CrimeNews #Bihar pic.twitter.com/28YQv6VDFy
— ABP News (@ABPNews) July 9, 2025
उधर राहुल गांधी बिहार बंद मार्च में शामिल होंगे. पटना समेत बिहार के अलग-अलग जिलों में महागठबंधन में शामिल दल के नेताओं-कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन शुरू है. बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के तहत मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान प्रगति पर है. इसके विरोध में आज बिहार बंद का आह्वान किया गया है. पटना में जबरदस्त मार्च की तैयारी है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















