Jan Suraaj Protest: मंगल पांडे के आवास के बाहर जन सुराज का भारी प्रदर्शन, स्वास्थ मंत्री से इस्तीफे की मांग, पुलिस से झड़प
Jan Suraaj: मुजफ्फरपुर में दलित लड़की से दुष्कर्म के मामले को लेकर प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज लगातार राज्य सरकार पर हमला बोल रही है. इस मुद्दे को पार्टी छोड़ने के मूड में नहीं है.

Jan Suraaj Workers Protest: जनसुराज कार्यकर्ताओं ने सोमवार को स्वास्थ मंत्री मंगल पांडे के आवास के बाहर भारी प्रदर्शन किया और उनके इस्तीफे की मांग की. इन बीच जनसुराज कार्यकर्ताओं और पुलिस में झड़प भी हो गई. जन सुराज प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती को पुलिस ने धक्का दिया और महिला कार्यकर्ताओं के साथ भी धक्का मुक्की की,
मंगल पांडे के इस्तीफे की है मांग
प्रदर्शन कर रहे नेता और कार्यकर्ता मंगल पांडे के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. दरअसल मुजफ्फरपुर में दलित बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या मामले में ये लोग विरोध कर रहे हैं. बच्ची के न्याय में देरी और सरकार के कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं. स्वास्थ व्यवस्था पर भी सवाल उठाए गए हैं. दुष्कर्म पीड़िता बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गई थी.
पटना में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के खिलाफ प्रदर्शन करने सड़कों पर उतरे जन सुराज कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए मंत्री के आवास के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गया थे. पुलिस ने जन सुराज कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग भी किया. जन सुराज कार्यकर्ता स्वास्थ्य मंत्री को पद से हटाने की मांग कर रहे थे. पुलिस की कार्रवाई के बाद सभी कार्यकर्ता वहीं सड़क पर बैठ गए.
दुष्कर्म मामले को लेकर जनसुराज हमलावर
बता दें कि मुजफ्फरपुर में दलित लड़की से दुष्कर्म के मामले को लेकर प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज लगातार राज्य सरकार पर हमला बोल रही है और इस मुद्दे को जिंदा रखने की कोशिश कर रही है. इसी क्रम में सोमवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती समेत कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के आवास का घेराव कर जमकर हंगामा किया. पुलिस से तीखी नोकझोंक भी हुई. ये मामला तूल पकड़ता जा रहा है. क्योंकि अन्य विपक्षी दलों ने भी इस मुद्दे को लेकर बिहार सरकार को घेरा है और जवाब तलब किया है.
ये भी पढ़ें: Lalu Yadav Nomination: लालू प्रसाद यादव ने दाखिल किया नामांकन, फिर बनेंगे RJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष

