Lalu Yadav Nomination: लालू प्रसाद यादव ने दाखिल किया नामांकन, फिर बनेंगे RJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष
Lalu Yadav: लालू प्रसाद यादव को निर्विरोध अध्यक्ष चुना जाना तय है. आरजेडी के वरिष्ठ नेताओं ने खुलकर कहा कि कार्यकर्ताओं की मांग है कि लालू प्रसाद यादव ही राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे.

Lalu Prasad Yadav: राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष का लालू यादव (Lalu Prasad Yadav) ने सोमवार को नामांकन किया, नामांकन करने के लिए लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष यादव भी पहुंचे तो पार्टी के कई दिग्गज नेता लालू के नामांकन में पहुंचे. एक बार फिर लालू प्रसाद यादव को निर्विरोध चुना जाना तय है. हालांकि चुनाव और परिणाम की घोषणा की तिथि 5 जुलाई को होगी, लेकिन आरजेडी के वरिष्ठ नेताओं ने खुलकर कहा कि कार्यकर्ताओं की मांग है लालू प्रसाद यादव ही राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे.
कई सांसद और विधायक रहे मौजूद
पटना में लालू प्रसाद यादव 13वीं बार राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचन पदाधिकारी रामचंद्र पूर्व के समक्ष प्रदेश कार्यालय में नामांकन किया. इस मौके पर तेजस्वी यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, सांसद मीसा भारती पूर्व मंत्री प्रेम कुमार गुप्ता, पूर्व मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव सहित कई सांसद और विधायक मौजूद रहे.
अभी तक किसी ने उनके विरुद्ध इस पद के लिए नामांकन नहीं किया है तो एक बार फिर लालू प्रसाद यादव 13वीं बार राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष की ताजपोशी चार जुलाई को राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय परिषद की बैठक में होगी. इस मौके पर पहुंचे तेजस्वी यादव ने कहा कि "लालू प्रसाद यादव जी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए पर्चा भरा है. सभी लोगों में इसके लिए खुशी की लहर दौड़ गई है. पार्टी के सभी नेता, कार्यकर्ता सब लोग खुश हैं. वह 12 टर्म राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके हैं. यह 13वां टर्म होगा. आने वाले समय में हम लोगों से को लालू जी से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा."
आरजेडी के वरिष्ठ नेता आलोक मेहता ने कहा कि "मैं लालू प्रसाद यादव जी का प्रस्तावक हूं. उन्होंने आज नामांकन किया. वही जगदानंद सिंह को लेकर कहा कि यह सब पार्टी का निर्णय होता है. सम्राट चौधरी के जरिए दिए गए बयान कि तेजस्वी अपने हाथ पर लिखवा लें कि मेरा बाप चारा चोर है. इस पर गुस्सा करते हुए आलोक मेहता ने कहा कि सम्राट चौधरी को उपमुख्यमंत्री होने का एहसास होना चाहिए और उसके लिए क्या प्रोटोकॉल है उसके लिए नीति की जरूरत होती है. यह उनको अभी सीखना बाकी है. मैं उनके बयान की भर्त्सना करता हूं. इस तरह की भाषा का उपयोग राजनीति को गंदा करता है और यह अगर दो तरफा होने लगे तो वह बहुत हल्के पड़ जाएंगे.
वहीं राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद मनोज झा ने लालू प्रसाद यादव के नामांकन करने पर कहा कि दल कई व्यक्तियों से बनता है, लेकिन दल का प्रिंट प्रूफ सब के मिलकर के होता है. लालू प्रसाद यादव के सेहत पर सवाल उठने पर मनोज झा ने सीएम नीतीश का बगैर नाम लेते हुए कहा कि कहा कि उनके सेहत के बारे में सवाल कौन उठा रहा है, जिनकी सेहत चिंता का विषय है.
नामांकन के मौके पर पहुंचे पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो० चंद्रशेखर ने कहा कि मैं ईश्वर से प्रार्थना करूंगा हमारे नेता को दीर्घायु बनाएं और कम से कम सतायु जरूर बनाएं, जिससे कि सांप्रदायिक ताकतों को नाक में नाकेल कस सके. जगदानंद सिंह को बड़ी जिम्मेदारी देने की चर्चा पर उन्होंने कहा कि यह तो हमारा नेतृत्व तय करेगा कि किसको क्या पद मिलता है. जगदानंद सिंह इसके लायक हैं इसलिए हम सब नेताओं की भी यही इच्छा है. वही परिवारवाद वाले मुद्दे पर कहा कि दामादवाद आगे है. परिवारवाद पीछे हो गया है.
अब्दुल बारी सिद्दीकी ने क्या कहा?
वहीं लालू प्रसाद यादव के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नामांकन करने पर अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि "जनता लालू जी पर भरोसा करती है. स्वास्थ्य खराब होने के बावजूद भी पार्टी का कोई भी महत्वपूर्ण कार्य होता है उसमें वह शामिल होते हैं. इसलिए बिहार और देश के सभी कार्यकर्ताओं की इच्छा थी कि लालू प्रसाद यादव ही राष्ट्रीय अध्यक्ष पदपर फिर से बने तो उनको आज हम लोग बना रहे हैं. वहीं नीतीश कुमार के बिहार विकास की 69 घोषणाओं पर उन्होंने कहा कि सिर्फ सड़कों से काम नहीं चलेगा. महंगाई कम होनी चाहिए, भ्रष्टाचार रुकना चाहिए, हर टेबल पर भ्रष्टाचार और घूसखोरी बढ़ा हुआ है. वहां काम नहीं हो रहा है. यह जो कर रहे हैं वह तो आउट गोइंग स्कीम है. वहीं आरजेडी में पारिवारवाद की बात पर उन्होंने खंडन किया कि यह सब मीडिया में चर्चा होती है, असल में ऐसी कोई भी बात नहीं है.
ये भी पढ़ें: मंगल पांडे के आवास के बाहर जन सुराज का भारी प्रदर्शन, स्वास्थ मंत्री से इस्तीफे की मांग, पुलिस से झड़प
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















