एमके स्टालिन के बिहार दौरे पर क्या कहा?
#WATCH | सिवान, बिहार: जन सुराज संस्थापक प्रशांत किशोर ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के.स्टालिन के आगामी बिहार दौरे पर कहा, "तमिलनाडु के मुख्यमंत्री यदि बिहार आ रहे हैं तो इससे क्या बिहार की स्थिति सुधर जाएगी? बिहार में बिहार की बात होनी चाहिए... चाहे तमिलनाडु के मुख्यमंत्री आएं… pic.twitter.com/RerWQNJRiu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 24, 2025
प्रशांत ने गिनाई बिहार की असली समस्या
प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार की असली समस्या बेरोजगारी, पलायन, भ्रष्टाचार और चरमराई शिक्षा व्यवस्था है, लेकिन न तो राहुल गांधी और न ही प्रधानमंत्री मोदी इस बारे में कुछ कहते हैं. उन्होंने कहा, "बिहार में राहुल गांधी मोदी को गाली देंगे और मोदी राहुल गांधी को, लेकिन बताइए बिहार की सबसे बड़ी समस्या क्या है? बेरोज़गारी, पलायन और भ्रष्टाचार पर कोई बात नहीं करता.
प्रशांत ने कहा कि "जनता को बेवकूफ बनाया जा रहा है, लेकिन इस बार जनता बेवकूफ़ नहीं बनेगी." प्रशांत किशोर ने ने कहा कि बिहार की जनता अब बदलाव चाहती है. लोग अपने बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा और रोज़गार चाहते हैं और इसके लिए जनता ने एक नया विकल्प चुना है, जन सुराज पार्टी का विकल्प.
























