PM Modi Bihar Highlights: सिंदूर की शक्ति बता गए PM मोदी, निशाने पर विपक्ष भी रहा, पढ़िए बिहार दौरे की बड़ी बातें
PM Modi Bihar Visit: पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर बिहार पर थे. दूसरे दिन पीएम मोदी ने बिक्रमगंज में सभा की. उन्होंने हजारों करोड़ की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.

Background
PM Narendra Modi Bihar Visit: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) गुरुवार (29 मई, 2025) को बिहार पहुंचे. पटना में 32 जगहों पर उनका जोरदार स्वागत और अभिनंदन किया गया. पीएम का रोड-शो न केवल राजनीतिक महत्व था, बल्कि भारतीय सेना की बहादुरी और ऑपरेशन सिंदूर में नारी शक्ति के योगदान का जश्न भी मनाना था. आज (शुक्रवार) बिहार में उनका दूसरा दिन था. उन्होंने रोहतास के बिक्रमगंज से 48,520 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.
बिक्रमगंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के विकास की बात की. उन्होंने विपक्ष (आरजेडी-कांग्रेस) पर भी हमला किया. यह भी बताया कि कैसे बिहार में अब कंपनियां निवेश के लिए आ रही हैं. इतना ही नहीं कैसे किसानों की आय बढ़े इसके लिए भी सरकार काम कर रही है.
प्रधानमंत्री मोदी को बिक्रमगंज में सुनने के लिए आसपास के जिलों से भी लोग पहुंचे थे. भीड़ और पीएम मोदी की सभा को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. कार्यक्रम स्थल पर 40 एंबुलेंस के अलावा 40 मेडिकल टीमें तैनात की गईं थीं. इतना ही नहीं बल्कि आठ बेड वाला एक मिनी अस्पताल भी बनाया गया था. साथ ही 22 दमकल विभाग की गाड़ियों को तैनात किया गया था.
रोड-शो किया... एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का भी उद्घाटन
इससे पहले पीएम मोदी ने बिहार दौरे के पहले दिन पटना में रोड-शो किया था. पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन भी किया था. साथ ही बिहटा हवाई अड्डे के नए सिविल एनक्लेव के शिलान्यास भी किया था. साथ ही बीजेपी नेताओं के साथ पीएम मोदी ने बैठक की थी. बिहार चुनाव को देखते हुए यह बैठक काफी अहम थी. पीएम मोदी नेताओं को जीत का मंत्र दिया. किन-किन क्षेत्रों में काम करना है इस पर दिशा-निर्देश दिया था.
दूसरी ओर गुरुवार को पीएम मोदी बिहार के डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता विजय सिन्हा के बेटे की शादी में भी शामिल हुए थे. इसके बाद रात में उन्होंने राजभवन में विश्राम किया था. इस तरह पीएम मोदी का दो दिवसीय दौरा समाप्त हो गया.
ये भी पढ़ें: PM मोदी के दौरे पर बिहार की सियासत तेज, राजद ने CM नीतीश कुमार के लिए कर दी भविष्यवाणी
PM Modi Live: 'सिंदूर की शक्ति क्या होती है ये पाकिस्तान ने भी देखा'
#WATCH पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा," भारत की बेटियों के सिंदूर की शक्ति क्या होती है ये पाकिस्तान ने भी देखा और दुनिया ने भी देखा! जिस पाकिस्तानी सेना की छत्रछाया में आतंकी खुद को सुरक्षित मानते थे। हमारी सेनाओं ने एक ही झटके में उनको भी घुटनों पर ला दिया। पाकिस्तान के एयरबेस,… https://t.co/qlnDsMC3WV pic.twitter.com/bFjSNKfRDI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 30, 2025
PM Modi Live: कार्यक्रम के बाद पटना लौटे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिक्रमगंज में आरजेडी और कांग्रेस पर भी बरसे. उन्होंने विकास की तुलना की. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में 48,520 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी पटना लौट गए. पटना से वे यूपी के लिए रवाना होंगे. कानपुर में उनका कार्यक्रम है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















