Patna Traffic Advisory: पटना में दुर्गा पूजा पर 4 दिन के लिए बदल रहा ट्रैफिक रूट, कहां होगी पार्किंग? किधर रास्ते बंद? जानें
Patna Traffic Advisory: श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए 9 से 12 अक्टूबर तक रूट में बदलाव किए गए हैं. हालांकि एमरजेंसी वाहन, शव वाहन, एंबुलेंस आदि को छूट रहेगी.
Patna Durga Puja Traffic Advisory: राजधानी पटना में दुर्गा पूजा को देखते हुए कल (बुधवार) से चार दिन के लिए यातायात व्यवस्था बदलने जा रही है. श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए 9 से 12 अक्टूबर तक रूट में बदलाव किए गए हैं. पार्किंग स्थल भी बनाए गए हैं. कई रास्तों को बंद कर दिया गया है. हालांकि एमरजेंसी वाहन, शव वाहन, एंबुलेंस आदि को छूट रहेगी. पढ़िए इस बार मेला के दौरान क्या कुछ रूट रहने वाला है. पुलिस अधीक्षक कार्यालय (ट्रैफिक) की ओर से रूट को लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है.
बेली रोड में राजा बाजार फ्लाईओवर नीचे एवं उसके आसपास की यातायात व्यवस्था
सगुना मोड़ की ओर से पटना हवाई अड्डा: सगुना मोड़ (पश्चिम) से हवाई अड्डा जाने वाले छोटे वाहन बेली रोड में रूकनपुरा, राजा बाजार ओवरब्रिज के नीचे जगदेव पथ से बीएमपी होते हुए जा सकते हैं.
सगुना मोड़ की ओर से हड़ताली चौक: सगुना मोड़ से पूरब हड़ताली मोड़/आयकर गोलंबर की ओर जाने वाले छोटे वाहन सगुना मोड़ से रूकनपुरा से राजा बाजार फ्लाईओवर के ऊपर से जा सकते हैं.
सगुना मोड़ की ओर से दीघा/राजीव नगर/पाटलिपुत्र: सगुना मोड़ से बेली रोड होते हुए दीघा/पाटलिपुत्र/राजीव नगर आदि जाने वाले छोटे वाहन आशियाना मोड़ से बाएं आशियाना-दीघा रोड होते हुए जा सकते हैं.
राजीव नगर/दीघा की ओर से हड़ताली चौक: राजीव नगर/दीघा से हड़ताली चौक जाने वाले छोटे वाहन आशियाना-दीघा रोड से राजीव नगर नाला के सटे रोड से केशरीनगर होते हुए राजीव नगर आरओबी के नीचे से अटल पथ होते हुए जा सकते हैं. इसके अलावा आशियाना-दीघा रोड से रामनगरी मोड़ से फ्रेंड्स कॉलोनी रोड से एजी कॉलोनी रोड से आईजीआईएमएस के बगल से जेडी वीमेंस कॉलेज होते हुए बेली रोड से पूरब हड़ताली मोड़ की ओर जा सकते हैं.
राजीव नगर-दीघा की ओर से सगुना मोड़: राजीव नगर-दीघा से सगुना मोड़ जाने वाले छोटे वाहन आशियाना-दीघा रोड में पासपोर्ट ऑफिस से मौर्या पथ से अंबेदकर पथ से बेली रोड होते हुए जा सकते हैं.
राजीव नगर-दीघा की ओर से पटना हवाई अड्डा: आशियाना-दीघा रोड से राजीव नगर नाला के सटे रोड से केशरीनगर होते हुए राजी वनगर आरओबी के नीचे (अटल पथ) से अटल पथ होते हुए जा सकते हैं.
डुमरा टीओपी से सगुना मोड़: बेली रोड में छोटे वाहन डुमरा टीओपी तक जाएंगी. वहां से बाएं हवाई अड्डा से बीआईटी होते हुए फुलवारीशरीफ/जगदेव पथ होते हुए जा सकते हैं.
डुमरा टीओपी से राजीव गनर/दीघा: बेली रोड में आशियाना नगर/एजी कॉलोनी/समनपुरा जाने वाले छोटे वाहन बेली रोड में पिलर नं-91 से दाहिने यू-टर्न लेकर जेडी वीमेंस कॉलेज के बगल से आईजीआईएमएस के बगल से एजी कॉलोनी रोड से आशियाना-दीघा रोड होते हुए जा सकते हैं.
हड़ताली चौक की ओर से सगुना मोड़: हड़ताली चौक से पश्चिम सगुना मोड़ की ओर जाने वाले सभी वाहन हड़ताली चौक से सीधे राजवंशी नगर से चिड़ियाखाना से बेली रोड फ्लाईओवर ब्रिज के ऊपर से जा सकते हैं.
डाकबंगला चौराहा/आयकर गोलंबर/कोतवाली के आसपास की व्यवस्था
जीपीओ गोलंबर ऊपर/नीचे: जीपीओ गोलंबर ऊपर या नीचे से सभी व्यावसायिक वाहनों का परिचालन बुद्धमार्ग (उत्तर) की ओर नहीं होगा. ये वाहन जीपीओ गोलंबर से पश्चिम आर ब्लॉक चौराहा एवं पूरब पटना जंक्शन/पुरानी बाईपास की ओर जा सकेंगे.
डाकबंगला चौराहा: भट्टाचार्या चौराहा, पटना जंक्शन एवं स्वामीनंदन तिराहा की ओर से डाकबंगला की तरफ सभी वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.
डाकबंगला चौराहा से कोतवाली तक: इस मार्ग पर दोनों तरफ सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा. न्यू डाकबंगला रोड से एसपी वर्मा रोड में वाहनों का परिचालन नहीं होगा. पटना जंक्शन से गांधी मैदान जाने वाले छोटे वाहन गोरियाटोली चौक से एक्जीविशन रोड होते हुए जा सकेंगे. इसी मार्ग से पुनः वापसी होगा.
अशोक राजपथ एवं उससे जुड़े मार्ग की यातायात व्यवस्था
कारगिल चौक से गांधी चौक तक: अशोक राजपथ में कारगिल चौक से एनआईटी मोड़ तक छोटे वाहनों का परिचालन दोनों तरफ से होगा.
गांधी चौक से गायघाट तक (वन-वे): इस मार्ग में छोटे वाहन केवल पश्चिम से पूरब की ओर जाएंगे. पूरब से पश्चिम की ओर आने वाले छोटे वाहन गाय घाट चौराहा से दक्षिण बिस्कोमान गोलंबर, कुम्हरार से पुरानी बाईपास होते हुए गंतव्य की ओर जा सकते हैं या फिर जेपी गंगा पथ से गांधी मैदान/दीघा की ओर जा सकते हैं.
गाय घाट से चौक मोड़ पटना सिटी तक (वन-वे): इस मार्ग में पश्चिम से पूरब की ओर जाने वाले छोटे वाहनों के लिए एकतरफा यातायात व्यवस्था रहेगी. पूरब से पश्चिम की ओर आने वाले छोटे वाहन चौक शिकारपुर नाला, गुलजारबाग, तुलसी मंडी से पुरानी बाईपास होते हुए गंतव्य की ओर जा सकते हैं.
चौक मोड़ से दीदारगंज तक: चौक मोड़ से दीदारगंज तक केवल पश्चिम से पूरब की ओर छोटे वाहन जा सकते हैं. दीदारगंज से पश्चिम अशोक राजपथ में सभी प्रकार के व्यवसायिक वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा. ये वाहन दीदारगंज से न्यू बाईपास से टोल प्लाजा होते हुए गंतव्य की ओर जा सकते हैं.
पश्चिम दरवाजा: पश्चिम दरवाजा से अशोक राजपथ में पूरब से पश्चिम वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा. यहां से सभी वाहन नबाव बहादुर रोड से गुलजारबाग स्टेशन रोड से अगमकुआं फ्लाईओवर होते हुए गंतव्य की ओर जा सकते हैं.
पूरब दरवाजा: पूरब दरवाजा से अशोक राजपथ में पूरब से पश्चिम वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा. पूरब वाहन मोर्चा रोड से सुदर्शन पथ से चौक शिकारपुर आरओबी होते हुए गंतव्य की ओर जा सकते हैं.
पटना सिटी चौक: पटना सिटी चौक से अशोक राजपथ में पूरब से पश्चिम की ओर वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा. पटना सिटी चौक से नई सड़क (गुरु गोविंद सिंह पथ) से सुदर्शन पथ से गुलजारबाग स्टेशन रोड से अगमकुआं आरओबी होते हुए गंतव्य की ओर जा सकते हैं.
अशोक राजपथ से राजेन्द्रनगर/पटना जंक्शन: अशोक राजपथ से राजेंद्र नगर/पटना जंक्शन की ओर जाने वाले छोटे वाहन (टेम्पू/ई-रिक्शा/मोटरसाईकिल आदि) अशोक राजपथ से गांधी चौक से सैदपुर रोड से मोइनुलहक स्टेडियम होते हुए जा सकते हैं.
खजांची रोड: इस पथ में वाहनों का प्रवेश केवल दक्षिण से उत्तर की ओर होगा.
मखनिया कुआं: मखनिया कुआं रोड दक्षिण से अशोक राजपथ में वाहनों का परिचालन वर्जित होगा. अशोक राजपथ से मखनिया कुआं रोड होते हुए बारीपथ से पूरब सैदपुर मोड़, सैदपुर रोड से मोइनुलहक स्टेडियम और फिर धनुष सेतु होते हुए जा सकते हैं.
गोविंद मित्रा रोड: इस मार्ग में दोनों तरफ से यातायात पूर्णतः बंद रहेगा.
सब्जीबाग रोड: इस मार्ग में दोनों ओर से सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा.
बाकरगंज से मखनियांकुओं रोड (बारीपथ): बारीपथ में बाकरगंज मोड़ से मखनिया कुआं रोड की ओर वाहनों का परिचालन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा.
नाला रोड: नाला रोड मोड़/हिन्दी साहित्य सम्मेलन से ठाकुरबाड़ी मोड़ की तरफ किसी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.
दिनकर गोलंबर: दिनकर गोलंबर से मछुआटोली चौक की ओर किसी भी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. ये वाहन दिनकर गोलंबर से वैशाली गोलंबर से सैदपुर रोड होते हुए बारीपथ में जा सकेंगे.
वाहन पार्किंग की क्या है व्यवस्था?
- फ्रेजर रोड में डॉ. सीपी ठाकुर के आवास से स्वामीनंदन तिराहा तक और आकाशवाणी से जेपी गोलंबर तक दोनों फ्लैंक में पार्किंग होगी.
- वीरचंद पटेल पथ के सर्विस लेन में
- जीपीओ गोलंबर से आर ब्लॉक चौराहा तक एक फ्लैंक में
- सिन्हा लाइब्रेरी मोड़ से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर जाने वाला मार्ग (केवल दो पहिया वाहनों के लिए)
- पटना साइंस कॉलेज एवं पटना कॉलेज मैदान
पटना सिटी क्षेत्र में कहां होगी व्यवस्था?
- सिटी स्कूल, चौक
- मंगल तालाब के चारों ओर
- पटना साहिब रेलवे स्टेशन के सामने
यह भी पढ़ें- शराबबंदी खत्म करने के पीछे JDU ने प्रशांत किशोर की 'मंशा' बताई, महिलाओं से कर दी बड़ी अपील