Patna Murder Case: संजना हत्याकांड में आरोपी सूरज गिरफ्तार, पुलिस के सामने किए कई बड़े खुलासे
Sanjana Murder Case: संजना हत्याकांड में CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस ने सूरज नामक युवक को गिरफ्तार किया है. एसपी सेंट्रल पटना स्वीटी शेहरावत ने प्रेस कांफ्रेस में जानकारी दी.

Patna Murder Case: पटना की संजना हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस ने सूरज नामक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद पूछताछ की गई. पूछताछ में खुलासा हुआ कि संजना और सूरज के बीच काफी पुरानी दोस्ती थी. एसपी सेंट्रल पटना स्वीटी शेहरावत ने बताया कि सूरज शादीशुदा था. उसकी शादी मार्च में हुई थी. संजना सूरज से शादी कर घर बसाना चाहती थी. उन्होंने बताया कि सूरज संजना के साथ शादी करने को तैयार नहीं था.
गुरुवार (15 मई, 2025) को दोनों के बीच विवाद हुआ. विवाद में 27 वर्षीय संजना कुमारी की नृशंस हत्या कर दी गई. संजना पर सूरज ने कैची से वार किया था. फिर घरेलू सिलेंडर का पाइप मुंह में डाल कर आग लगा दी गई. मकसद सबूत मिटाने का था. बता दें कि मृतका के घर से बाहर निकलते वक्त संदिग्ध की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हुई थी.
संजना हत्याकांड का हुआ खुलासा
जांच पड़ताल में संदिग्ध की पहचान होने के बाद पुलिस ने सूरज को धर दबोचा. संजना कुमारी प्रशिक्षु दारोगा की बहन थी. घटना एसकेपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत आनंदपुरी मोहल्ले में मनोरमा अपार्टमेंट के पास गली नंबर तीन की है. मृतका मुजफ्फरपुर की रहने वाली थी.
आरोपी को रिमांड पर लेगी पुलिस
स्वीटी शेहरावत ने बताया कि सूरज को अब रिमांड पर लेने की तैयारी की जा रही है. बताया जाता है कि संजना कुमारी की सचिवालय में नौकरी हो गई थी. 5 जून को जॉइनिंग भी करना था. मृतका के पिता मिथिलेश कुमार ने सूरज कुमार पर शक जताया था. तमाम पहलुओं को मद्देनजर रखते हुए पुलिस ने जांच पड़ताल की. सनसनीखेज वारदात के बाद हत्याकांड का खुलासा करना चुनौती बन गया था. सूरज की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है.
.ये भी पढ़ें- आरा में जी का जंजाल बनी जमीन, चचेरे भाइयों ने की पीट-पीटकर युवक की हत्या
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















