Mahagathbandhan Meeting Highlights: 3 घंटे मंथन के बाद समाप्त हुई महागठबंधन की बैठक, तेजस्वी यादव को मिली बड़ी जिम्मेदारी
Patna Mahagathbandhan Meeting Highlights: महागठबंधन की बैठक में आरजेडी के साथ कांग्रेस, सीपीआईएमएल, सीपीएम, सीपीआई और वीआईपी के नेता मौजूद रहे. दो बजे से हुई बैठक शाम के पांच बजे तक चली.

Background
Mahagathbandhan Meeting: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर गुरुवार को पटना स्थित आरजेडी दफ्तर में महागठबंधन की बैठक हुई. बैठक दोपहर दो बजे से शुरू हुई और शाम के पांच बजे तक चली. इस बैठक में आरजेडी के साथ कांग्रेस, सीपीआईएमएल, सीपीएम, सीपीआई और वीआईपी के नेता मौजूद रहे.
सीपीआईएमएल के 12 विधायक हैं. तेजस्वी यादव को इनकी ओर से सीएम फेस के लिए हरी झंडी मिल गई है. सीपीआईएमएल के राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि तेजस्वी को महागठबंधन का मुख्यमंत्री उम्मीदवार मानते हैं. आरजेडी महागठबंधन का सबसे बड़ा दल है. तेजस्वी सबसे बड़े नेता हैं. आज की बैठक में कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर चर्चा होने की उन्होंने बात कही थी. यह भी कहा था एनडीए को कैसे हराया जाए इस पर बातचीत होनी है.
महागठबंधन की बैठक में कौन-कौन पहुंचा?
महागठबंधन की इस बैठक में शामिल होने के लिए बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरु, विधानमंडल दल के नेता शकील अहमद खान भी आरजेडी दफ्तर पहुंचे थे. विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी भी पहुंचे थे. सीपीएम से विधायक अजय कुमार पहुंचे थे. आरजेडी से तेजस्वी यादव के अलावा अब्दुल बारी सिद्दीकी और संजय यादव भी मौजूद रहे. सीपीआईएमएल से राज्य सचिव कुणाल उपस्थित रहे. सीपीएम से अजय कुमार और सीपीआई से केडी यादव शामिल हुए.
माना जा रहा है कि इस बैठक में कॉमन मिनिमम प्रोग्राम बनाने, को-ऑर्डिनेशन कमेटी बनाने, चुनावी रणनीति, साझा चुनाव प्रचार अभियान इत्यादि पर चर्चा हुई होगी. हालांकि अभी यह पहली मीटिंग है तो सीट शेयरिंग जैसे मुद्दों पर अभी चर्चा नहीं होगी. हालांकि यह तय है कि आरजेडी अधिक सीटों पर लड़ेगी. बाकी दलों को उनके अनुसार सीटें दी जाएंगी.
कांग्रेस जहां 70 सीटों से अधिक पर लड़ने का दावा ठोक रही है तो वहीं वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी भी कह रहे हैं कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक थी तो कार्यकर्ताओं की इच्छा थी कि हमारी पार्टी 60 सीटों पर चुनाव लड़े. सहनी तो महागठबंधन की सरकार बनने पर डिप्टी सीएम के पद पर भी दावा ठोक रहे हैं.
Mahagathbandhan Meeting Live: कोऑर्डिनेशन कमेटी का हुआ गठन
महागठबंधन की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई. इसमें बताया गया कि सभी दलों ने आपसी सहमति से एक कोऑर्डिनेशन कमेटी बनाई है. इसमें सभी दलों के नेता रहेंगे. इस कमेटी का नेतृत्व तेजस्वी यादव करेंगे.
Mahagathbandhan Meeting Live: महागठबंधन की बैठक समाप्त, होगी पीसी
करीब तीन घंटे तक मंथन के बाद पांच बजे महागठबंधन की बैठक समाप्त हो गई है. अब कुछ देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी. बताया जाएगा कि बैठक में क्या कुछ निर्णय लिए गए हैं. आगे की रणनीति क्या होगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























