रद्द होगी 70वीं BPSC की प्रीलिम्स परीक्षा? री-एग्जाम होगा? पटना हाईकोर्ट में आज फिर सुनवाई
70th BPSC: बीपीएससी अभ्यर्थियों की ओर से वकील आशीष कुमार और प्रणव कुमार केस लड़ रहे हैं. 70वीं बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट 23 जनवरी को जारी हो चुका है.

Bihar News: 70वीं बीपीएससी की पीटी परीक्षा को रद्द करने और री-एग्जाम की मांग को लेकर दायर याचिका पर पटना हाईकोर्ट में आज (शुक्रवार) सुनवाई होनी है. परीक्षा में गड़बड़ियों और अनियमितताओं को लेकर छात्रों ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. इसके पहले 16 जनवरी को सुनवाई हुई थी. उस वक्त कोर्ट की ओर से बिहार सरकार और बीपीएससी को 30 जनवरी तक अपना हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया गया था.
बीपीएससी अभ्यर्थियों की ओर से वकील आशीष कुमार और प्रणव कुमार केस लड़ रहे हैं. 70वीं बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट 23 जनवरी को जारी हो चुका है. कोर्ट ने रिजल्ट पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था. ऐसे में आज देखना होगा कि बिहार सरकार या बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से हलफनामा में क्या कहा जाता है.
किसी भी हालत में मानने को तैयार नहीं अभ्यर्थी
बता दें कि आज (शुक्रवार) पटना हाईकोर्ट में फिर से सुनवाई है लेकिन अभ्यर्थियों की बस एक ही मांग है कि 70वीं बीपीएससी की पीटी परीक्षा को रद्द किया जाए और री-एग्जाम हो. छात्रों का कहना है कि वे किसी भी हाल में मानने को तैयार नहीं हैं. इस मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन जारी है. कुछ अभ्यर्थियों का गर्दनीबाग में धरना-प्रदर्शन अभी भी जारी है. बीते गुरुवार (30 जनवरी) को भी बीपीएससी के अभ्यर्थियों ने पटना में सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया था. बीपीएससी कार्यालय का घेराव करने पहुंचे थे. पुलिस से हाथापाई भी हुई. इस मामले में पुलिस की ओर से एफआईआर भी दर्ज की गई है.
बता दें कि 13 दिसंबर को 70वीं बीपीएससी की परीक्षा हुई थी. 912 सेंटर बनाए गए थे. पटना के सिर्फ एक सेंटर बापू परीक्षा परिसर का एग्जाम दोबारा हुआ था. छात्रों की मांग थी कि पूरे सेंटर की परीक्षा रद्द हो. री-एग्जाम हो. हालांकि आयोग ने कहा है कि किसी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं हुई है. अब देखना होगा कि हाईकोर्ट का अंतिम फैसला क्या आता है.
यह भी पढ़ें- बिहार विधानसभा चुनाव 2025: कांग्रेस को लग सकता है झटका, पार्टी से जुड़े इस नेता ने किया बड़ा ऐलान
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















