'मेरा नाम वोटर लिस्ट में नहीं', पटना में DM ने बताई तेजस्वी यादव के दावे की सच्चाई
DM Thyagarajan: डीएम त्यागराजन कहा कि इस बारे में जिला प्रशासन के जरिए जांच की गई. इसमें यह स्पष्ट हो गया है कि माननीय नेता प्रतिपक्ष का नाम ड्राफ्ट मतदाता सूची में दर्ज है.

तेजस्वी यादव के वोटर लिस्ट से नाम कट जाने के दावे को लेकर पटना डीएम ने शनिवार को बयान जारी किया है. उन्होंने कहा है कि मीडिया में छपी खबर के मुताबिक ये जानाकरी मिली थी कि तेजस्वी प्रसाद यादव का नाम विशेष गहन पुनरीक्षण की प्रारूप मतदाता सूची में नहीं है. उनका नाम कट गया है, लेकिन नेता प्रतिपक्ष का नाम ड्राफ्ट मतदाता सूची में दर्ज है.
डीएम त्यागराजन कहा कि "इस बारे में जिला प्रशासन के जरिए जांच की गई, इसमें यह स्पष्ट हो गया है कि माननीय नेता प्रतिपक्ष का नाम ड्राफ्ट मतदाता सूची में दर्ज है. वर्तमान में उनका नाम मतदान केंद्र संख्या 204, बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के पुस्तकालय भवन, क्रमांक 416 पर दर्ज है। इससे पहले उनका नाम मतदान केंद्र संख्या 171, क्रमांक 481, बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के पुस्तकालय भवन पर दर्ज था.
जिला प्रशासन ने साफ किया है कि नेता प्रतिपक्ष का EPIC नं. RAB0456228 है. बिहार विधानसभा निर्वाचन, 2020 में भी नेता प्रतिपक्ष ने अपने शपथ पत्र में उपर्युक्त EPIC नं. ही जिक्र किया गया है. शपथ पत्र में क्रम संख्या 511 पर यह देखा जा सकता है.
जबकि पटना में तेजस्वी ने प्रेस को बताया था कि, 'मैंने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान गणना फॉर्म भरा था, लेकिन ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में मेरा नाम नहीं है. मैं विधानसभा चुनाव कैसे लड़ूंगा?' तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्होंने इलेक्शन कमीशन के पोर्टल पर अपना ECIP नंबर RAB2916120 डालकर सर्च किया तो मेरा नाम नहीं था, जबकि डीएम का कहना है कि नेता प्रतिपक्ष का EPIC नं. RAB0456228 है.
चुनाव आयोग ने जो रिकॉर्ड शेयर किया, उसमें तेजस्वी यादव का ECIP No. RAB0456228 था. चुनाव आयोग के जरिए शेयर किए गए ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में तेजस्वी यादव का नाम सीरियल नंबर 416 पर दर्ज है.
ये भी पढ़ें: Bihar SIR: 'मेरा नाम वोटर लिस्ट से कट गया है', तेजस्वी यादव का बड़ा दावा, ड्राफ्ट को लेकर चुनाव आयोग से पूछे कई सवाल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























