शकील अहमद खान के बेटे की आत्महत्या पर पप्पू यादव ने जताया दुख, कहा- 'एक पिता-माता के लिए…'
Shakeel Ahmed Khan Son Committed Suicide: बिहार कांग्रेस की ओर से भी घटना को लेकर दुख जताया गया है. झारखंड सरकार में मंत्री और महगामा से विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने भी गहरी संवेदना प्रकट की है.

Shakeel Ahmed Khan Son Committed Suicide: कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान के बेटे आयान जाहिद खान ने आत्महत्या कर ली है. इस घटना को लेकर सांसद पप्पू यादव ने दुख जताया है. पप्पू यादव के साथ बिहार कांग्रेस की ओर से भी दुख जताया गया है. झारखंड सरकार में मंत्री और महगामा से विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने भी गहरी संवेदना प्रकट की है.
पप्पू यादव ने इस घटना के बाद सोमवार (03 फरवरी) को एक्स पर लिखा, "एक अत्यंत दुःखद सूचना से मर्माहत हूं! बिहार में कांग्रेस विधायक दल के नेता मेरे मित्र डॉ. शकील अहमद खान साहब के इकलौते पुत्र का असामयिक निधन हो गया! मेरी पूरी संवेदना शकील भाई और उनके परिजनों के साथ है! लेकिन एक पिता-माता के लिए ढांढस के कोई शब्द नहीं है मेरे पास! अल्लाह ईश्वर."
'इकलौते पुत्र का असामयिक निधन हृदय विदारक'
झारखंड सरकार में मंत्री और महगामा से विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने एक्स पर लिखा, "एक अत्यंत दुखद समाचार से व्यथित हूं! बिहार में कांग्रेस विधायक दल के नेता, मेरे बड़े भाई डॉ. शकील अहमद खान साहब के इकलौते पुत्र का असामयिक निधन की खबर हृदय विदारक है. शकील भाई और उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. इस अपार पीड़ा में कोई भी शब्द संबल नहीं दे सकते. ईश्वर उन्हें शक्ति दें."
एक अत्यंत दुःखद समाचार से व्यथित हूं! बिहार में कांग्रेस विधायक दल के नेता, मेरे बड़े भाई डॉ. शकील अहमद ख़ान साहब के इकलौते पुत्र का असामयिक निधन की ख़बर हृदय विदारक है।
— Dipika Pandey Singh (@DipikaPS) February 3, 2025
शकील भाई और उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इस अपार पीड़ा में कोई भी शब्द संबल नहीं दे सकते। ईश्वर…
बिहार कांग्रेस की ओर से कहा गया, "बिहार प्रदेश कांग्रेस विधानमंडल दल नेता डॉ. शकील अहमद खान जी के एकलौते पुत्र के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है. इस खबर से पूरा कांग्रेस परिवार मर्माहत है. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें."
यह भी पढ़ें- कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान के बेटे ने की आत्महत्या, कमरे में लगाई फांसी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















