Lok Sabha Election 2024: नीतीश की पार्टी JDU को बड़ा झटका, इस नेता ने BJP का थामा दामन, सैकड़ों कार्यकर्ता हुए शामिल
BJP News: लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी बिसात बिछना शुरू हो गया है. इसको लेकर कई नेता दल भी बदल रहे हैं. वहीं, बीजेपी में गुरुवार को जेडीयू के कई नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए.

पटना: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है तमाम राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने संगठन को मजबूत करने में जुट गई है. इस दौरान विभिन्न दलों के नेता और कार्यकर्ता पाला भी बदल रहे हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को विभिन्न दलों के सैकड़ों नेता और कार्यकर्ताओं ने बीजेपी (BJP) का दामन थाम लिया. बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बिहार अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने जेडीयू नेता राजू गुप्ता और डॉक्टर दुर्गा चरण मिश्रा को पार्टी की सदस्यता दिलाई. इससे जेडीयू (JDU) को बड़ा झटका लगा है. बीजेपी (BJP) में शामिल होने से पहले राजू गुप्ता जेडीयू में प्रदेश महासचिव के पद पर थे.
नीतीश कुमार को कोई पूछने नहीं जाता है- सम्राट चौधरी
जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के ने गुरुवार को कहा कि नीतीश कुमार अब बीजेपी पर थूकने भी नहीं जाएंगे. इस बयान पर बीजेपी के प्रदेश अध्य्क्ष सम्राट चौधरी ने जमकर का निशाना साधा. सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार को कोई पूछने नहीं जाता है. नीतीश कुमार पलटू कुमार हैं और यह बात साबित हो गई है. लालू प्रसाद यादव ने भी नीतीश कुमार को पलटू राम कहा था और यह बात सभी जानते हैं कि नीतीश कुमार की उत्पत्ति बीजेपी से हुई है. बीजेपी की कृपा से ही नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बीजेपी पर कभी कोई कृपा नहीं रही है और नीतीश कुमार को बीजेपी अपनाने नहीं जा रही है.
बीजेपी में कई नेता और कार्यकर्ता हुए शामिल
वहीं, लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी बिसात बिछना शुरू हो गया है. अपने राजनीतिक भविष्य को देखते हुए बड़ी संख्या में विभिन्न दलों के नेता अपने आशियाने बदल रहे हैं. इस क्रम में बक्सर के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आज बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली. बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने पार्टी में शामिल होने वाले नेताओं और कार्यकर्ताओं को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाई.
ये भी पढ़ें: Upendra Kushwaha: 'इसमें भी कोई चालबाजी है', ललन सिंह और RJD के संबंधों पर उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा बयान
Source: IOCL





















