Bihar News: बिहार में NDA का मेगा प्लान: विधानसभा चुनाव से पहले कार्यकर्ताओं का महासम्मेलन!
NDA workers: जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि 2025 में 225 फिर से नीतीश का लक्ष्य तय किया गया है, जिसे पूरा करना है. कार्यकर्ता सम्मेलन के माध्यम से इस लक्ष्य को पूरा किया जाएगा.

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले 23 अगस्त से बिहार में विधानसभा वार एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन होगा, सभी 243 सीटों पर संयुक्त रूप से सम्मेलन होगा. ये सम्मेलन 7 चरणों में होगा. एक दिन में अगल-अलग प्रमंडलों में 14 विधानसभा में होगा. एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन 23 अगस्त से 23 सितंबर तक चलेगा.
कई दिग्गज टीम लीडर बनें
बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, बिहार जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, जदयू कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, जेडीयू कोटे के मंत्री विजय चौधरी, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह समेत कई दिग्गज टीम लीडर बनें.
प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि 2025 में 225 फिर से नीतीश का लक्ष्य तय किया गया है, जिसे पूरा करना है. इस कार्यकर्ता सम्मेलन के माध्यम से इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए पूरा जोर लगाया जाएगा. एनडीए में पूरी एकता और तालमेल है.
वहीं बिहार एलजेपीआर अध्यक्ष राजू तिवारी ने कहा कि एनडीए के नेता लगातार एकता बढ़ाने और जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं की आपसी तालमेल बेहतर करने के लिए काम कर रहे हैं, जिसका असर भी दिख रहा है. एक बार फिर विधानसभा वार सम्मेलन में इसकी तस्वीर दिखेगी, जो जनता के बीच जाएगी.
एनडीए के विकास को बताया जाएगा
राजू तिवारी ने कहा कि "हर विधानसभा में एनडीए के विकास कार्यों को बताया जाएगा ताकि जनता को ये बताया जा सके कि एनडीए की सरकार बिहार के विकास के बारे में ना सिर्फ काम करती है, बल्कि उसे घर-घर पहुंचाती है."
हम के अनिल कुमार ने कहा कि इस बार जो लहर दिख रही है, वो 2010 से भी बड़ी लहर है. इस बार हम 225 के आंकड़े को भी पार कर लेंगे. विधानसभावार एनडीए का सम्मेलन होना है. इससे चुनाव में बहुत लाभ होगा. जिलावार सम्मेलन पहले ही हम लोग कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें: Voter Adhikar Yatra: 'यहां खैनी के साथ चूना रगड़ दिया जाता है', बोले तेजस्वी यादव- बिहार में बेईमानी नहीं होने देंगे
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















