दिल्ली में NDA की बड़ी बैठक, बिहार के CM नीतीश कुमार मौजूद, PM मोदी कर रहे अध्यक्षता
NDA Meeting: दिल्ली में एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक शुरू हो गई है. बैठक की अध्यक्षता पीएम मोदी कर रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली दौरे पर शनिवार को रवाना हो गए थे.

Bihar News: दिल्ली में एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक शुरू हो गई है. बैठक की अध्यक्षता पीएम मोदी कर रहे हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी बैठक में मौजूद हैं. उन्होंने दिल्ली की बैठक के लिए शनिवार (24 मई, 2025) को उड़ान भरी थी. बिहार में इसी साल विधानसभा का चुनाव प्रस्तावित है. ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे पर नजर टिकी है.
एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक में गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद हैं. सूत्रों के मुताबिक, राजनीतिक प्रशासनिक मुद्दों के अलावा 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता पर प्रस्ताव किया जा सकता है.
#WATCH | दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी NDA के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों की बैठक में शामिल होने पहुंचे। pic.twitter.com/whHu9cvAuN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2025
दिल्ली में एनडीए की बैठक
जाति जनगणना के फैसले पर भी चर्चा होने की उम्मीद है. बैठक में पहुंचे पीएम मोदी का स्वागत जेपी नड्डा ने किया. एनडीए के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों की बैठक को बिहार चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी बैठक का हिस्सा बनने पहुंचे हैं.
इन मुद्दों पर हो सकती चर्चा!
माना जा रहा है कि केंद्र सरकार की चलाई जा रही योजनाओं पर मुख्यमंत्रियों से फीडबैक लिया जा सकता है. बिहार चुनाव के लिए एनडीए की मजबूती पर भी मंथन हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एनडीए की रणनीति पर चर्चा की जाएगी.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दो दिवसीय दिल्ली दौरे पर पर्यवेक्षकों की नजर है. बता दें कि बिहार में एनडीए का सीधा मुकाबला महागठबंधन से है. प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज ने भी चुनावी मैदान में हुंकार भरी है. ऐसे में एनडीए के साथ महागठबंधन की चिंता बढ़ना स्वाभाविक है. विपक्ष कानून व्यवस्था का मुद्दा बनाकर सरकार को घेरने में जुटा है. सियासी हमले से जदयू-बीजेपी सरकार बैकफुट पर है.
'पहले ऐश्वर्या राय को मूर्ख बनाया, अब अनुष्का यादव को...', तेज प्रताप यादव की सफाई पर बोली BJP
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























