'इस मर्डर में हाथ ना डालो...', शेरू सिंह ने पप्पू यादव को दी धमकी, सांसद ने हत्या पर उठाए थे सवाल
Pappu Yadav: चंदन मिश्रा की हत्या को लेकर पप्पू यादव ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा था. इसके बाद ही उन्हें धमकी भरे फोन आए कि इस मामले में मत पड़ो.

पटना के पारस अस्पताल में दिनदहाड़े वार्ड के अंदर चंदन मिश्रा की गोलियों हत्या के बाद पुलिस और सरकार लगातार सवालों के घेरे में है. पुलिस को चंदन मिश्रा की हत्या के पीछे शेरू सिंह का हाथ होने की आशंका है. अब शेरू सिंह ने सांसद पप्पू यादव को भी धमकी दे दी है कि इस मामले में मत पड़ो. उन्होंने हत्या पर सवाल उठाए थे.
पप्पू यादव ने शुक्रवार को मीडिया के सामने दावा किया है कि शेरू सिंह ने उनको धमकी भरा फोन किया है. उन्होंने कहा कि उन्हें इस मामले से दूर रहने की धमकी भी दी गई है. पप्पू यादव ने बताया कि "चंदन मिश्रा की हत्या के कुछ समय बाद ही उन्हें एक फोन आया, जो कथित तौर पर कुख्यात अपराधी शेरू सिंह की ओर से कराया गया था. कॉल करने वाले व्यक्ति ने साफ कहा, 'ये जो आरा का शेरु है, जो मर्डर करवाया हमको फोन करवाया है. पप्पू यादव को कह दीजिए इस मर्डर में हाथ ना डाले."
पप्पू यादव ने क्राइम को लेकर उठाए थे सवाल
दरअसल बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने शुक्रवार को नीतीश सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने चंदन मिश्रा की हत्या का जिक्र करते हुए कहा कि "कुछ नहीं होने वाला, सभी नेता किसी न किसी अधिकारी से मिले हुए हैं." उन्होंने कहा कि यहां एक ही दिन में तीन दर्जन से ज्यादा अपराध हो जाते हैं.
चंदन मिश्रा की हत्या पर यादव ने कहा, "आपने फिल्मों में ऐसा देखा होगा, कोई सुबह 9 बजे निकल जाता है और फ़िल्मी अंदाज़ में गोली चला देता है. ये क्या है?. क्या दुनिया का कोई निवेशक यहां आएगा? क्या कोई अपने बच्चे को वापस आने देगा?"
पप्पू यादव ने दावा किया, "हमारे नेता राहुल गांधी ने बिहार को 'अपराध की राजधानी' कहा है. कांग्रेस प्रभारी ने इसे 'गुंडाराज' बताया है. एक ही दिन में तीन दर्जन से ज़्यादा अपराध हो जाते हैं. शुरू से ही नीतीश कुमार का तथाकथित 'सुशासन' या तो 'इंस्पेक्टर राज' के दम पर चलता रहा है या फिर 'छद्म युद्ध' के ज़रिए. अब नीतीश की मानसिक स्थिति पूरी तरह बिगड़ चुकी है. यहां बिहार में अपराधियों का फैसला जाति के आधार पर होता है. जाति अपराधियों को संरक्षण देती है. बिहार में जाति अपराधियों को वोट देती है."
ये भी पढ़ें: जब पटना में हुई थी लालू के मंत्री की हत्या, चंदन तो फिर भी अपराधी था
टॉप हेडलाइंस

