Mohan Yadav Bihar Visit: आरजेडी की टेंशन बढ़ाने आज पटना आ रहे हैं MP के CM मोहन यादव, ये है BJP का पूरा प्लान
MP CM Mohan Yadav Patna Visit: मोहन यादव सुबह 11 बजे पटना पहुंचेंगे. श्रीकृष्ण चेतना विचार मंच के आमंत्रण पर वे बिहार आ रहे हैं. बिहार बीजेपी की ओर से जोरदार स्वागत की तैयारी की है.

पटना: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव (Mohan Yadav) आज गुरुवार (18 जनवरी) को एक दिवसीय दौरे पर पटना आएंगे. मोहन यादव के आने से पहले पटना में कई जगहों पर पोस्टर लगाए गए हैं. मध्य प्रदेश के सीएम बनने के बाद मोहन यादव पहली बार बिहार दौरे पर आ रहे हैं. एक तरफ जहां लोकसभा चुनाव को देखते हुए यह दौरा महत्वपूर्ण हो सकता है तो वहीं दूसरी ओर आरजेडी की भी टेंशन बढ़ सकती है. हालांकि बिहार बीजेपी ने पहले ही कह दिया है कि मोहन का यादव ये राजनीतिक दौरा नहीं है.
मोहन यादव को लेकर क्या है पूरा प्लान?
मोहन यादव सुबह 11 बजे पटना पहुंचेंगे. पटना में पार्टी कार्यालय के साथ ही दो अन्य कार्यक्रमों में वह शामिल होंगे. श्रीकृष्ण चेतना विचार मंच के आमंत्रण पर वे बिहार आ रहे हैं. उनके बिहार आगमन को देखते हुए बिहार बीजेपी की ओर से जोरदार स्वागत की तैयारी की है.
श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में किया जाएगा सम्मानित
पटना हवाई अड्डा से जुलूस की शक्ल में मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल पहुंचेगे. श्री कृष्ण चेतना विचार मंच के बैनर तले समाज के विभिन्न क्षेत्र से आए लोग उनका अभिनंदन करेंगे. अभिनंदन समारोह के पश्चात मध्य प्रदेश के सीएम पार्टी के प्रदेश कार्यालय पहुंचेंगे. मंच की ओर से श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में उनको सम्मानित किया जाएगा. प्रदेश कार्यालय में तमाम कार्यकर्ता और नेता उनसे मुलाकात करेंगे. आज शाम में ही वह वापस चले जाएंगे.
यादव जाति बिहार में लालू यादव के हार्डकोर वोटर हैं. आरजेडी के 15 साल के राज के पीछे भी यादव जाति का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. राजनीतिक जानकार बताते हैं कि मोहन यादव के चेहरे को आगे कर बीजेपी बिहार की 14 फीसद यादव आबादी को अपने पाले में लाने की कोशिश में लगी है. हालांकि देखना होगा कि आने वाले चुनाव में इसका कितना फायदा बीजेपी को मिलता है.
यह भी पढ़ें- Ram Mandir Inauguration: '...नहीं जाएंगे', राम मंदिर पर बोले लालू यादव तो सम्राट चौधरी ने दो टूक में दिया जवाब
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























