Bihar: लोकसभा की सीटों को लेकर महागठबंधन में कैसे सुलझेगा पेंच? तेजस्वी ने दिया जवाब, बताया किसे होगी दिक्कत
Lok Sabha Elections 2024: डॉ. राजवर्धन आजाद के शपथ ग्रहण के बाद तेजस्वी यादव मीडिया से बात कर रहे थे. उन्होंने पीएम मोदी और केंद्रीय गृम मंत्री अमित शाह को भी निशाने पर लिया.

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की बीते कुछ दिनों में कई बार मुलाकात हुई है. कभी लालू यादव मिलने के लिए पहुंचते हैं तो कभी नीतीश कुमार भी उनसे मिलने चले जा रहे हैं. इन सबके बीच चर्चा है कि सीट शेयरिंग को लेकर पेंच फंस रहा है. ऐसे में लोकसभा की 40 सीटों को लेकर किए गए सवाल पर मंगलवार (17 अक्टूबर) को डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बयान दिया है.
इस सवाल पर कि आप इंडिया गठबंधन की कोआर्डिनेशन कमेटी के सदस्य हैं. सीट शेयरिंग वाली बात कब तक हो जाएगी? यह भी कहा जा रहा है कि आरजेडी के कई ऐसे उम्मीदवार हैं जिनको निराशा हाथ लग सकती है. इस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि कयास का बाजार भी चालू रहना चाहिए. एक बात समझ लीजिए कि सीट शेयरिंग को लेकर बिहार में कहीं कोई कठिनाई नहीं है. जब 2015 में विधानसभा के चुनाव में ज्यादा सीट थी तब आसानी से हो गई, तो ये तो 40 सीटों की बात है. यहां दिक्कत नहीं होने वाली है. दिक्कत उनको होने वाली है जो कूद-कूद कर गए हैं या उन्हें ले जाया गया है. वहां कौन किसको क्या करेगा इस पर बात करनी चाहिए.
पीएम मोदी और अमित शाह पर तंज
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृ मंत्री अमित शाह को भी निशाने पर लिया. तेजस्वी यादव ने कहा कि अब बीजेपी को लगता है कि बिहार के महागठबंधन का कोई मुकाबला कोई नहीं कर सकता है. खुद अमित शाह और प्रधानमंत्री यहां बिहार में 365 दिन भी रहेंगे तो इसका मुकाबला नहीं कर सकते हैं.
उपेंद्र कुशवाहा की खाली सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री भगवत आजाद के बेटे डॉ. राजवर्धन आजाद को एमएलसी बनाया गया है. आज मंगलवार को शपथ ग्रहण हुआ. इसी मौके पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पहुंचे थे. कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए बीजेपी और केंद्र सरकार पर तंज कसा.
महुआ मोइत्रा को लेकर उठाए गए सवाल पर दिया जवाब
झारखंड की गोड्डा लोकसभा सीट से सांसद निशिकांत दुबे की ओर से टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर रिश्वतखोरी के लगाए गए आरोप पर गिरिराज सिंह ने उनका समर्थन किया था. कहा था कि निशिकांत दुबे तथ्यों के साथ बात को रखते हैं. इस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि जिनका आप लोग नाम ले रहे हैं उनके बारे में सब लोग जानते हैं कि वह क्या-क्या करते हैं. महुआ मोइत्रा पढ़ी-लिखी महिला हैं. वह जिस कॉलेज से पढ़ी हैं उस कॉलेज में एडमिशन मिलना मुश्किल होता है. उन्होंने देश के सबसे बड़े बैंक में काम किया है. वह वाइस प्रेसिडेंट रहीं हैं. उनकी काबिलियत पर तो कोई सवाल ही नहीं खड़ा कर सकता है. यह तो पार्लियामेंट में गुस्सा निकाला जा रहा है. सवाल उठाया जा रहा है तो उनके खिलाफ कार्रवाई हो रही है.
तेजस्वी यादव 24 अक्टूबर को जापान जाने वाले हैं इसकी पुष्टि करते हुए उन्होंने बताया कि पर्यटन विभाग का ऑफिशियल काम है. उसको लेकर वह जापान जा रहे हैं. सभी लोग जानते हैं कि बिहार बुद्ध की धरती रही है और भगवान बुद्ध के यहां कई प्रतीक चिह्न हैं. हम लोग जापान में अपने बिहार का स्टॉल भी लगाने वाले हैं. देश ही नहीं दुनिया के लोग बिहार की स्मिता को जानेंगे. वहां की सरकार के साथ हमारी बैठक भी होगी.
यह भी पढ़ें- BPSC Teacher Result: बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा के रिजल्ट को लेकर आया बड़ा अपडेट, bpsc.bih.nic.in पर चेक करें परिणाम
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















