5 विधायकों के टूटने पर ललन सिंह का बड़ा बयान, BJP ने किया धनबल का प्रयोग, PM मोदी को लेकर कही ये बात
Lalan Singh Reaction on BJP and PM Narendra Modi: ललन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार और सदाचार का परिभाषा बदल रहे हैं. यह पता चल रहा है कि बीजेपी बौखलाहट में है.

पटनाः मणिपुर में जेडीयू (JDU) के छह में से पांच विधायक के बीजेपी (BJP) में शामिल होने के बाद ललन सिंह (JDU Lalan Singh) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने शनिवार को ना सिर्फ बीजेपी बल्कि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर हमला बोला. ललन सिंह ने कहा कि मणिपुर में विधायकों को तोड़ा गया. वहां धनबल का प्रयोग हुआ. प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार और सदाचार का परिभाषा बदल रहे हैं. धनबल का प्रयोग बीजेपी के लोग, पीएम कर रहे हैं तो वह सदाचार है. विपक्षी पार्टी अगर एक मंच पर आ रही है तो भ्रष्टाचार है.
राष्ट्रीय पार्टी बनेगी जेडीयू
ललन सिंह ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर में विधायक जो हमारे जीते थे वह बीजेपी को हरा कर जीते थे. अरुणाचल प्रदेश में सात सीट जेडीयू जीती थी और मणिपुर में छह सीट बीजेपी को हराकर जेडीयू जीती थी. अरुणाचल प्रदेश में 2020 में जो बीजेपी ने किया वह गठबंधन का धर्म नहीं निभाया. जितने दागी लोग हैं अगर बीजेपी में चले जाएं तो वह साफ-सुथरे और धुले हुए हो जाते हैं. 2023 में जेडीयू राष्ट्रीय पार्टी बनेगी. बीजेपी इसे रोकने के लिए कितनी भी कोशिश कर ले.
यह भी पढ़ें- मणिपुर में JDU के 5 विधायकों ने छोड़ा साथ तो बिना नाम लिए BJP पर भड़के जीतन राम मांझी, लगाया गंभीर आरोप
'थर्ड फ्रंट बनाने की कोई जरूरत नहीं'
ललन सिंह ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2015 बिहार विधानसभा चुनाव में 42 सभा की थी. 53 सीट आई. जेडीयू की चिंता बीजेपी छोड़ दे. बीजेपी 2024 की चिंता करे. जुमलेबाज देश से विदा हो रहे हैं. थर्ड फ्रंट बनाने की कोई जरूरत नहीं है. जेजीयू का यह प्रयास है कि सभी दलों को एक मंच पर लाए और एक साथ मिलकर बीजेपी के खिलाफ जाएं. बीजेपी ने महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश में सरकार बदली. झारखंड, दिल्ली में सरकार बदलने का प्रयास बीजेपी कर रही है उसका असर देश में दिख रहा है.
आरसीपी सिंह पर निशाना
ललन सिंह ने कहा कि बीजेपी बौखलाहट में है. 2024 को लेकर घबराई हुई है. उन्होंने कहा कि बिहार के नस नस में राजनीति भरी हुई है और यहां बहुत दिन से बीजेपी कोशिश कर रही थी लेकिन यहां कुछ नहीं होने वाला है. उन्होंने आरसीपी सिंह का नाम लिए बिना कहा कि हमारी पार्टी के एक एजेंट को इस काम में उन्होंने (BJP) लगाया था.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: मणिपुर में JDU को झटका लगने के बाद नीतीश की पार्टी का पहला रिएक्शन, ललन सिंह ने BJP को दिया जवाब

