JDU Reaction: कुढ़नी उपचुनाव में हार के सवाल पर ललन सिंह भड़के, कहा- मीडिया अब निष्पक्ष रहा कहां?
Bihar Politics: जेडीयू के प्रदेश कार्यालय में शनिवार को राष्ट्रीय परिषद की बैठक है. इससे पहले जेडीयू के कई दिग्गजों ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

पटना: जेडीयू (JDU) के राष्ट्रीय परिषद की बैठक शनिवार को कुछ देर में अब शुरू होने वाला है. इससे पहले पार्टी के प्रदेश कार्यालय में जेडीयू के दिग्गजों का जमवाड़ा लगना शुरू हो गया है. इस कार्यक्रम में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) भी पहुंचे. इस दौरान मीडिया ने कुढ़नी उपचुनाव (Kurhani by Election) में हार को लेकर सवाल किया तो वो मीडिया पर भड़क गए. उन्होंने कहा कि मीडिया अब निष्पक्ष रहा कहां? सभी मीडिया तो पूंजीपतियों के हाथ में चला गया है.
'हिमाचल और दिल्ली पर भी बीजेपी को प्रतिक्रिया देना चाहिए'
ललन सिंह ने कहा कि जेडीयू के राष्ट्रीय परिषद बैठक में पूरे देश के सदस्य भाग लेंगे. इस दौरान सभी अपनी बात रखेंगे और अपनी मुद्दा को सामने रखेंगे. इसके बाद ही किसी मुद्दा पर कुछ स्पष्ट हो पाएगा. वहीं, कुढ़नी उपचुनाव को लेकर बीजेपी के आरोप पर उन्होंने कहा कि हिमाचल और दिल्ली अभी बीजेपी हार गई. इस पर भी कुछ प्रतिक्रिया देना चाहिए. हिमाचल में तो दो से तीन सौ वोट से बीजेपी सीट जीती है. इन सभी पर बीजेपी को बोलना चाहिए.
बीजेपी के लोग हार के बाद भी मना रहे हैं जश्न- उपेंद्र कुशवाहा
इस बैठक में भाग लेने पहुंचे जेडीयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि राष्ट्रीय परिषद की बैठक है. पार्टी के संगठन का चुनाव चल रहा है. इसका समापन रविवार को है. इससे पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव से पहले औपचारिकताएं पूरी की जा रही है. इसके अलावा भी कई मुद्दों पर चर्चा हो सकती है. वहीं, कुढ़नी चुनाव में हार को लेकर उन्होंने कहा कि बीजेपी के कुछ भी कहने से कोई फर्क नहीं पड़ता है. देश में तीन मुख्य चुनाव हुआ, जिसमें दो जगह बीजेपी हार गई. इसके बाद भी बीजेपी के लोग जश्न मना रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Bihar Politics: ‘सुशील जी निकाय चुनाव रोकने में असफल हुई BJP’, ललन सिंह का हमला, जनवरी में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























