VIDEO: ‘कुढ़नी जीतेंगे तो पिता लालू भी पूरी तरह स्वस्थ हो जाएंगे’, मंच पर पापा और बहन को लेकर भावुक हुए तेजस्वी
Kurhani By Elections 2022: बुधवार को कुढ़नी में तेजस्वी यादव की सभाएं चल रही. जेडीयू प्रत्याशी मनोज कुशवाहा के लिए वोट अपील कर रहे. पांच दिसंबर को उपचुनाव होना है.

पटना: बिहार के मुजफ्फरपुर में कुढ़नी विधानसभा सीट को लेकर उपचुनाव होना है. तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की आज बुधवार को सभाएं चल रही. मंच से तेजस्वी ने कुढ़नी में जीत के लिए हुंकार भरी है. तेजस्वी यादव ने जनता से कुढ़नी में जीत दिलाने की बात करते हुए कहा कि कुढ़नी जीत जाएंगे तो पिता लालू यादव (Lalu Yadav) भी पूरी तरह स्वस्थ हो जाएंगे. तेजस्वी बोले कि मैं तीन दिसंबर को सिंगापुर जा रहा हूं. पांच को पिता का ऑपरेशन है. हम चाहते हैं कि पिता जब ऑपरेशन के बाद होश में आएं और कुढ़नी का पूछे तो हम बता सकें कि कुढ़नी की जनता हमें ही प्यार देगी. यहां से हम निश्चिंत होकर जाएंगे क्योंकि हमें जनता पर भरोसा है.
‘पिता ऑपरेशन के बाद कुढ़नी का पूछेंगे’
तेजस्वी मंच पर पिता और बहन के लिए भावुक हो गए. कहा कि तीन तारीख को मेरे पिता के साथ साथ बहन का भी ऑपरेशन है. हम पिता और बहन के लिए सिंगापुर जा रहे. मेरी बहन पिता लालू को किडनी दे रही. हम जनता के भरोसे निश्चिंत होकर जाएंगे. जब ऑपरेशन हो जाएगा लालू यादव का तो वो होश में आएंगे तो पूछेंगे कि बेटा कुढ़नी का क्या हुआ? हम क्या जवाब देंगे. आगे तेजस्वी ने कहा कि आप लोग कुढ़नी हमको जिताएंगे न. पिता को भी यही जवाब देंगे कि कुढ़नी की जनता का प्यार हमारे साथ है. हम जेडीयू के उम्मीदवार के समर्थन में वोट अपील कर रहे. जनता पर विश्वास है कि जीत हमारी ही होगी.
तेजस्वी का हेल्थ कार्ड! कुढ़नी की जीत लालू को बना देगी स्वस्थ! कुढ़नी में मंच पर तेजस्वी यादव ने लालू यादव का नाम लेकर जेडीयू प्रत्याशी के लिए वोट अपील की..स्टेज पर बहन और पिता के लिए भावुक हुए तेजस्वी..सुनिए क्या कुछ कह रहे..वीडियो-अभिषेक..Edited By-@Sinhamegha8 pic.twitter.com/qSfgvXmA0L
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) November 30, 2022
'महागठबंधन सरकार सबका करेगी विकास'
तेजस्वी ने कहा कि चिंता मत कीजिएगा. चुप चाप तीर छाप को वोट दीजिएगा. हमलोग सबको साथ लेकर चलने वाली पार्टी हैं. सबका एक साथ विकास करेंगे. समाज के सभी तबके के बारे में सोचते हैं. कुढ़नी की जनता हमारा साथ देंगी तो हम बहुत आगे तक जाएंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी के उम्मीदवार मनोज कुशवाहा के लिए हम वोट अपील कर रहे. हाल ही में बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी है. हमारा उद्देश्य सबका साथ और सबका विकास है. जनता से उम्मीद है कि वह हमें जिताएगी. बता दें कि पांच दिसंबर को कुढ़नी में उपचुनाव होना है. इसकी मतगणना आठ दिसंबर को की जाएगी.
यह भी पढ़ें- Lalu Yadav Kidney Transplant : सिंगापुर में लालू के ऑपरेशन की चल रही तैयारी, इस दिन हो सकता किडनी ट्रांसप्लांट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















