Khesari Lal Yadav: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव को कौन करना चाहता है बर्बाद? लिया 'बड़का भैया' का नाम
Bhojpuri Superstar Khesari Lal Yadav Instagram Live: खेसारी लाल यादव शनिवार को इंस्टाग्राम पर लाइव आए थे. इस दौरान उन्होंने बिना किसी का नाम लिए नाराजगी जाहिर की.

पटना: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) शनिवार को इंस्टाग्राम पर लाइव आए. इस दौरान उनके गाने को जो लोग प्यार दे रहे हैं उनका धन्यवाद किया वहीं दूसरी ओर नाराजगी भी जाहिर की. लाइव में खेसारी लाल यादव ने लोगों से कहा कि आप लोगों ने हसीना और तबला गाने को इतना प्यार दिया. इतना सब कुछ होने के बाद भी आप सब मेरे साथ हैं इस बात की बहुत खुशी है.
खेसारी लाल यादव ने कहा कि एक बात उनके मन में है जो वो लोगों से बताना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि वे हमेशा बेहतर काम करने की कोशिश करते हैं. कहा कि सुशांत सिंह राजपूत को पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री ने परेशान किया. आज पूरा हिंदुस्तान मिलकर हिंदी इंडस्ट्री को बॉयकॉट कर दिया. खेसारी ने कहा- "मेरे मन में एक चीज आ रहा है कि एक आदमी मुझे इतना परेशान कर रहा है, मेरे गाने को डिलीट करना. मुझे बर्बाद करने की कोशिश में लगा हुआ है. पूरी भोजपुरी इंडस्ट्री उसको फुल सपोर्ट कर रही है. गायक भी. उसको बहुत प्यार कर रहा है."
'एक ही व्यक्ति से इतना दुख क्यों?'
खेसारी लाल यादव ने आगे कहा कि मुझे इस बात की चिंता नहीं है कि 25-30 लोग मिलकर मुझे बर्बाद करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी जमीन खुद बनाई है. जमीन खरीद कर घर बनाया है. जनता का आशीर्वाद है. सब कुछ जनता का है. कुछ लोगों को लगता है कि वो मुझे उखाड़ कर फेंक देंगे. इस बात का दुख जरूर है कि आखिर एक ही व्यक्ति से इतना दुख क्यों है?
कौन है बड़का भैया?
इस दौरान खेसारी ने कहा कि अगर किसी को बना नहीं सकते हैं तो बिगाड़ने का भी हक नहीं है. यह ठीक बात नहीं है. किसी को नीचा दिखाकर किसी को बड़ा मत बनाओ. उसके काम को देखो. लोगों को 100 मिलियन लाने में आंधी आ जाएगी और मेरे गाने डिलीट किया जा रहा है. इस दौरान खेसारी ने कहा कि वह अभिमन्यु नहीं हैं, कृष्ण हैं. कहा कि आप लोग एक काम करें, बाकी इंडस्ट्री को भी उनके सपोर्ट में खड़ा कर दें, बड़का भैया के. हालांकि वीडियो में खेसारी ने किसी का नाम नहीं लिया. इसी तरह आगे उन्होंने कई और बातें कहीं.
यह भी पढ़ें- Watch: 55 का दूल्हा और 21 की दुल्हन, नालंदा में प्रेमी जोड़े ने रेलवे स्टेशन के बाहर की शादी, बाराती बने ग्रामीण
Source: IOCL





















