'उपद्रवी, ईर्ष्यालु, अभिमानी, स्वार्थी, पाखंडी...', JDU नेता ने तेजस्वी यादव के नाम का बताया मतलब, कहा- टोटल इगोस्टिक
Neeraj Kumar: नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला बोला है. नीरज कुमार ने सोशल मीडिया हैंडल X पर पोस्ट कर तेजस्वी यादव के नाम के एक-एक अक्षर को डिकोड किया है.

बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सत्ता पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर हमलावर है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव सरकार के खिलाफ मुखर हो कर बोलते हैं. अब जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव के अंग्रेजी नाम को डिकोड कर उन पर जोरदार हमला बोला है.
तेजस्वी के नाम के अक्षर का डिकोड
नीरज कुमार ने शनिवार को एक वीडियो बयान जारी कर जोरदार पलटवार किया है. नीरज कुमार ने सोशल मीडिया हैंडल X पर पोस्ट कर तेजस्वी यादव के नाम के एक-एक अक्षर को डिकोड किया है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी ने अंग्रेजी स्कूल में पढ़ाई की है, इसलिए उनका नाम अंग्रेजी में रखा गया है.
T.E.J.A.S.H.W.I. decoded
— Neeraj kumar (@neerajkumarmlc) September 6, 2025
Troublemaker, Escapist, Jealous, Arrogant, Selfish, Hypocrite, Wasteful, Incompetent.
यानी सिर्फ़ Total Egotistic।
बिहार को चाहिए काम, न कि ड्रामा।@RJDforIndia @yadavtejashwi @Jduonline @BJP4Bihar @BJP4India @INCIndia @samrat4bjp @SanjayJhaBihar pic.twitter.com/VibcovjZAM
इस पोस्ट के जरिए नीरज कुमार ने नेता प्रतिपक्ष के नाम को उपद्रवी, पलायनवादी, ईर्ष्यालु, अभिमानी, स्वार्थी, पाखंडी, बेकार और अयोग्य जैसी उपमाओं से जोड़ा है. नीरज कुमार ने कहा कि अब उन्हें इसी नए नाम के साथ चुनावी मैदान में उतरना होगा. जेडीयू नेता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि उनके नाम का नया मतलब टोटल इगोस्टिक है. उन्होंने कहा कि बिहार को काम चाहिए, ड्रामा नहीं. उन्होंने विपक्ष की आलोचनाओं को खोखला बताया.
'समाजवादी विचारधारा के लोग नाराज'
उन्होंने आगे कहा कि उनके नाम के साथ जननायक की उपाधि तो जोड़ दी गई, लेकिन तेजस्वी यादव या उनके पिता लालू यादव की ओर से कोई बयान नहीं आया. नीरज कुमार ने कहा कि "तेजस्वी यादव ने अपने नाम के साथ जननायक कर्पूरी ठाकुर की उपाधि जोड़ ली. इसके बाद समाजवादी विचारधारा के लोग इनसे नाराज हैं. इसलिए उनकी सच्चाई सामने आनी चाहिए." उन्होंने कहा कि अगर कोई भारत रत्न और पिछड़े वर्गों का राजनीतिक अपमान करता है, तो यह स्वीकार्य नहीं है."
ये भी पढ़ें: 'जंगलराज की पाठशाला में पढ़कर... इन्हें जीएसटी समझ नहीं आ रहा', तेजस्वी यादव पर भड़के विजय सिन्हा
Source: IOCL























