JDU नेता के.सी. त्यागी की पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर आई प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा?
Manmohan Singh Died: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का शनिवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा. उससे पहले उनके पार्थिव शरीर को घर में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है.

Manmohan Singh Death: देश के पूर्व प्रधानमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. मनमोहन सिंह का 26 दिसंबर की रात को दिल्ली के एम्स में निधन हो गया. घर में तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें एम्स लाया गया था, जहां उन्होंने रात 9.51 बजे के करीब आखिरी सांस ली. उनके निधन पर तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं की प्रतिक्रिया आ रही है. JDU नेता के.सी. त्यागी ने कहा कि मैं अपनी पार्टी की ओर से श्रद्धांजलि भेंट करता हूं. उन्होंने देश के आर्थिक सुधारों को लेकर जिस तरह का काम किया आज की अच्छी और चमकती अर्थव्यवस्था उन्हीं के प्रयासों की वजह से है. पूरा देश उनका ऋणी है.
के.सी. त्यागी ने आगे कहा कि मुझे लोकसभा में कई प्रधानमंत्रियों के साथ काम करने का मौका मिला है. लेकिन उनसे ज्यादा शांत, उनसे ज्यादा ईमानदार, उनसे ज्यादा कम बोलने वाला और अपनी बात को चुप रहकर कहने वाले वे अनूठे इंसान थे.
#WATCH दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर JDU नेता के.सी. त्यागी ने कहा, "मैं अपनी पार्टी की ओर से श्रद्धांजलि भेंट करता हूं। उन्होंने देश की आर्थिक सुधारों को लेकर जिस तरह का काम किया आज की अच्छी और चमकती अर्थव्यवस्था उन्हीं के प्रयासों की वजह से है। पूरा देश उनका… pic.twitter.com/aW9KxxjZnW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 27, 2024 [/tw]
मुख्यमंत्री समेत तमाम नेताओं ने जताया दुख
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ॰ मनमोहन सिंह का निधन दुखद. वे एक कुशल राजनेता एवं अर्थशास्त्री थे. उनके नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था को नई दिशा मिली. डॉ॰ मनमोहन सिंह का निधन भारतीय राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है.ईश्वर से दिवंगत आत्मा की चिर शांति के लिए प्रार्थना है.
पूर्व प्रधानमंत्री के निधन की वजह से आज मुजफ्फरपुर में प्रगति यात्रा का कार्यक्रम भी रद्द कर दिया गया है. जिसको लेकर जदयू के एक्स अकाउंट पर जानकारी देते हुए लिखा गया कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन से आज देश शोकाकुल है. राजकीय शोक के कारण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज एवं कल की प्रस्तावित प्रगति यात्रा को स्थगित करने का निर्देश दिया है. अत मुजफ्फरपुर एवं वैशाली की पूर्व निर्धारित प्रगति यात्रा स्थगित की जाती है.
यह भी पढ़ें: प्रशांत किशोर के घर पहुंची पुलिस, PK बोले- 'सरकार से, मुख्यमंत्री से मैं आग्रह करूंगा कि…'
Source: IOCL





















