Bihar Politics: 'पहले केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दें', चिराग पासवान पर बरसे प्रशांत किशोर, कहा- दिल्ली से बैठकर...
Prashant Kishor: प्रशांत किशोर ने एनडीए और इंडिया गठबंधन दोनों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आज दोनों गठबंधनों के वे नेता जन सुराज पर सवाल उठा रहे हैं, जिन्हें खुद चुनाव नहीं लड़ना है.

Prashant Kishor News: जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने मंगलवार को भोजपुर जिले के शाहपुर और आरा में जनसभा व प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चिराग पासवान को लेकर बड़ा बयान दिया. विधानसभा चुनाव लड़ने की चिराग पासवान की मंशा पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर चिराग पासवान को वास्तव में बिहार में एक बड़ी राजनीतिक भूमिका निभानी है, तो उन्हें दिल्ली का मोह त्यागना होगा और बिहार की राजनीति में पूरी तरह से समर्पित होना पड़ेगा.
प्रशांत किशोर का चिराग पर निशाना
प्रशांत किशोर ने कहा, "सबसे पहले उन्हें केंद्र सरकार के मंत्रिमंडल से इस्तीफा देना चाहिए. बिहार में बड़ी भूमिका उन्हीं को मिलेगी, जो यहां के लोगों के साथ जमीन पर जुड़कर काम करेंगे, न कि दिल्ली में बैठकर राजनीति करेंगे.”
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रशांत किशोर ने एनडीए और इंडिया गठबंधन दोनों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आज दोनों गठबंधनों के वे नेता जन सुराज पर सवाल उठा रहे हैं जिन्हें खुद चुनाव नहीं लड़ना है. उन्होंने कहा, “जब हमने पदयात्रा शुरू की थी, तब इंडिया गठबंधन वाले हमें बीजेपी की 'बी टीम' कहते थे, अब जब दोनों गठबंधनों को अपनी जमीन खिसकती दिख रही है, तो NDA हमें इंडिया की 'बी टीम' कह रहा है. असल में जिन्हें चुनाव लड़ना है, वे जन सुराज से डरे हुए हैं.”
भोजपुर दौरे पर हैं प्रशांत किशोर
उन्होंने यह भी दावा किया कि जन सुराज की लोकप्रियता ने दोनों प्रमुख गठबंधनों की नींव हिला दी है, और यही कारण है कि बयानबाजी सिर्फ उन्हीं नेताओं की ओर से आ रही है जिन्हें हार-जीत से कोई लेना-देना नहीं. प्रशांत किशोर इस समय 'बिहार बदलाव यात्रा' के अंतर्गत भोजपुर दौरे पर हैं, जहां वे लगातार जनसभाएं कर जनमत को अपने पक्ष में मजबूत करने की कोशिश में जुटे हैं.
ये भी पढ़ें: '...तो AK-47 से केक को उड़ाया जाएगा', जीतन राम मांझी ने लालू यादव पर कसा तंज तो बोली RJD- BJP को खुश रखना है
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















