Independence Day 2023: पार्टी कार्यालय में झंडोत्तोलन के बाद जीतन राम मांझी 'इंडिया' पर बरसे, बताया PM क्यों कहते हैं घमंडिया
Jitan Ram Manjhi Statement: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जीतन राम मांझी 'इंडिया' गठबंधन को लेकर बयान दिया. उन्होंने कहा कि इन लोगों को देश के विकास से कोई लेना-देना नहीं है.

पटना: 'हम' संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2023) के मौके पर पार्टी कार्यालय में तिरंगा फहराया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने 'इंडिया' गठबंधन (India Alliance) पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 'इंडिया' गठबंधन के लोग घमंडिया हैं. 'इंडिया' गठबंधन में सभी को पीएम बनना है. इन लोगों को देश के विकास से कोई लेना-देना नहीं है. बिहार में महागठबंधन के लोग जाति के आधार पर समाज को तोड़ना चाहते हैं. इसी आधार बढ़ना चाहते हैं. विकास के नाम पर, भाईचारे के नाम आगे बढ़ना नहीं चाहते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) इसलिए इन्हें घमंडिया गठबंधन कहते हैं. हमलोग भी इसलिए घमंडिया गठबंधन कहते हैं.
सीएम नीतीश कुमार पर साधा निशाना
जीतन राम मांझी ने कहा कि इंडिया गठबंधन को प्रधानमंत्री घमंडिया कहते हैं, वो उचित बोले हैं. हम लोग भी 'इंडिया' न बोलते हुए घमंडिया बोलेंगे. इंडिया गठबंधन का सब ख्याली पुलाव है, वो कांच की तरह दरक जाएगा. इसके साथ ही इशारों-इशारों में नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि देख लीजिए पटना के बाद बेंगलुरु में जो बैठक हुई, उसमें क्या हुआ. बिहार के लोग जो कन्वीनर बनना चाहते थे. अब मुंबई की बैठक में देखिए क्या होगा. बिहार के लोग जो प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे है, उनका सपना चूर-चूर हो जाएगा.
मांझी ने स्वतंत्रता दिवस की दी शुभकामनाएं
वहीं, जीतन राम मांझी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झंडा फहराया. इस दौरान उन्होंने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि आज कुछ ऐसे तत्व हैं जो हमारी अखंडता को जाति के नाम पर, भाषा के नाम पर कमजोर करना चाहते हैं, लेकिन सौभाग्य हमारे देश को नरेंद्र मोदी जैसे प्रधानमंत्री मिले हैं तो चिंता की कोई बात नहीं है.
ये भी पढ़ें: Independence Day 2023: पटना के गांधी मैदान में CM नीतीश कुमार ने किया ध्वजारोहण, स्वतंत्रता दिवस की दी शुभकामनाएं
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















