Bihar IAS Transferred: बिहार में फिर हुआ आईएएस अधिकारियों का तबादला, देखें पूरी लिस्ट
Bihar IAS: आईएएस हरजोत कौर को अगले आदेश तक अध्यक्ष राजस्व परिषद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. मिहिर कुमार सिंह अगले आदेश तक महानिदेशक जांच आयोग पटना के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे.

बिहार में एक बार फिर शनिवार को आईएएस अधिकारीयों का तबादला कर दिया गया है. वहीं कईयों को अतिरिक्त प्रभार भी दिया है. बिहार सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी है.
इन अधिकारियों का हुआ तबादला
आईएएस हरजोत कौर को अगले आदेश तक अध्यक्ष राजस्व परिषद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. मिहिर कुमार सिंह अगले आदेश तक महानिदेशक जांच आयोग पटना के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे. वहीं आशिमा जैन को अगले आदेश तक अपर सदस्य राजस्व परिषद के पद पर भेजा गया है
रचना पाटिल को सेक्रेटरी व्यय वित्त विभाग के पद पर भेजा गया है. उज्जवल कुमार सिंह को अगले आदेश तक निदेशक पशुपालन विभाग के पद पर भेजा गया है .संजय कुमार को अगले आदेश तक अपर महानिदेशक बिपार्ड पटना के पद पर भेजा गया है. अरविंद कुमार वर्मा को विशेष सचिव मंत्रिमंडल सचिवालय तो सत्येंद्र कुमार सिंह को अपर सचिव सूचना जनसंपर्क विभाग के पद पर भेजा गया.
आशुतोष द्विवेदी को नए परिवहन आयुक्त
Source: IOCL






















