Bihar News: भीषण गर्मी से लोग हुए परेशान, अभिभावकों ने स्कूल संचालकों से की ये अपील, डॉ. ने हीट स्ट्रोक से बचने की दी सलाह
Heat Wave in Bihar: भीषण गर्मी की वजह से लोग दोपहर में सड़कों पर नहीं निकल रहे हैं. गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है. अभी 24 अप्रैल तक गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है.

पटना: भीषण गर्मी (Heat Wave in Bihar) की वजह से पटना जिला प्रशासन ने स्कूलों के समय में बदलाव किया है. पटना जिले के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल सुबह 6:30 से 10:45 तक ही संचालित होगी. छुट्टी के बाद बच्चों को स्कूल से लेकर जाते समय उनके अभिभावकों ने कहा कि स्कूल बंद हो जाना चाहिए. स्कूल बंद न हो तो ऑनलाइन क्लॉस शुरू कर देना चाहिए. छुट्टी जब होती है तो 'लू' का समय हो है. घंटों ट्रैफिक में फंसते हुए बच्चे घर पहुंचते हैं. इससे बच्चे बीमार हो जाते हैं. वहीं, सड़क किनारे लगे ठेलों पर लोग सत्तू, आम का पन्ना जूस पीते नजर आ रहे हैं. गर्मी में इन सब की डिमांड काफी बढ़ गई है. लोगों ने कहा कि गर्मी की वजह से तबीयत खराब न हो जाए, इसलिए हमलोग जूस पी रहे हैं.
अस्पताल में व्यापक तैयारियां की गई
दोपहर के समय सड़कों पर काफी कम संख्या में लोग नजर आ रहे हैं. तेज धूप और लू से सभी परेशान हैं, जो भी लोग सड़क पर नजर आ रहे हैं वो जरूरी काम से आ-जा रहे हैं. वहीं, गर्मी को देखते हुए अस्पतालों में व्यापक तैयारियां की गई हैं. दवा से लेकर बेड, ऑक्सीजन सब कुछ व्यवस्था की गई है. भीषण गर्मी में हीट स्ट्रोक की संभावनाएं बढ़ जाती हैं. आईजीआईएमएस अस्पताल में मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉक्टर मनीष मंडल ने कहा कि हीट स्ट्रोक तब होता है जब गर्म से ठंड और ठंड से गर्म हो, जैसे कोई गाड़ी में एसी चलाकर बैठा हो फिर तुरंत बाहर सड़क पर आ जाता है. यह बहुत खतरनाक रहता है.

24 अप्रैल से होगी हल्की बारिश
मनीष मंडल ने कहा कि हीट स्ट्रोक से लोगों को पेट में दर्द, उल्टी, सिर दर्द हो सकता है. इसी तरह के मरीज यहां ज्यादा आ रहे हैं. इस तरह की समस्या उन लोगों को ज्यादा हो रही है जो पहले से किडनी की समस्या और कैंसर से पीड़ित हैं. हमारे यहां वार्ड बनाए गए हैं. लोगों से आग्रह है कि पानी खूब पीजिए, फल खाएं. वहीं, मौसम वैज्ञानिक आनंद शंकर ने कहा कि अभी दो दिन और कई जिलों में हीटवेव रहेगा. खासकर साउथ बिहार में दो दिन हीटवेव रहेगा. दो दिन के बाद तापमान में गिरावट देखने को मिल सकता है. अप्रैल महीने में लोग दोपहर 12-3 के बीच सीधे धूप में न आएं. 24 अप्रैल से हल्की बारिश विशेषकर नॉर्थ बिहार के जिलों में हो सकती है और 26 अप्रैल के बाद से फिर गर्मी तेजी से बढ़ेगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















