गोपाल खेमका हत्याकांड: पुलिस के हाथ लग गया सबूत? IG जितेंद्र राणा का बड़ा दावा, बता दिया सब कुछ
Gopal Khemka Murder: गोपाल खेमका हत्याकांड को लेकर आईजी जितेंद्र राणा ने कहा है कि बहुत जल्द हम लोग इस मामले का खुलासा कर देंगे. जिन्होंने घटना को अंजाम दिया है उसके बारे में भी जानकारी मिल गई है.

Gopal Khemka Murder: राजधानी पटना में शुक्रवार (04 जुलाई, 2025) की रात उद्योगपति गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई. गांधी मैदान थाना क्षेत्र की घटना है. इस सनसनीखेज वारदात के बाद एक तरफ जहां लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल उठ रहे हैं तो दूसरी ओर आईजी जितेंद्र राणा ने बड़ा दावा किया है.
क्या बोले आईजी जितेंद्र राणा?
आईजी जितेंद्र राणा ने कहा है कि बहुत जल्द हम लोग इस मामले का खुलासा कर देंगे. उन्होंने कहा कि जिस वक्त से घटना हुई है उस वक्त से ही अनुसंधान जारी है. जिन्होंने घटना को अंजाम दिया है उसके बारे में भी जानकारी मिल गई है और जिन्होंने घटना को अंजाम दिलवाया है उसके बारे में भी हम लोगों को पूरी जानकारी मिली है.
दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई का निर्देश
जितेंद्र राणा ने कहा कि किस कारण से हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है उसके बारे में भी हम लोगों को जानकारी मिल गई है. हम लोग कार्रवाई में लगे हुए हैं. बहुत जल्द इसका खुलासा कर देंगे. गांधी मैदान थाना के लेट पहुंचने पर उन्होंने कहा कि यह बात मेरे संज्ञान में आई है. हमने एसएसपी को आदेश दिया है कि पूरी जानकारी लें और इसमें जो पुलिसकर्मी दोषी पाए जाते हैं उन पर कार्रवाई की जाए.
उधर एसएसपी कार्तिकेय ने कहा कि हम लोग इस मामले में अनुसंधान कर रहे हैं. गांधी मैदान थाना के लेट पहुंचने की बात है तो उस पर भी जांच कर रहे हैं. इन्हें (गोपाल खेमका) कंकड़बाग स्थित हॉस्पिटल में ले जाया गया था. वहां कंकड़बाग थाने की पुलिस पहुंची थी और गांधी मैदान थाने की पुलिस भी पहुंची थी. हमको जो जानकारी मिली है उसके अनुसार गांधी मैदान थाने की पुलिस पहले पहुंची है. फिलहाल हम लोग इस हत्याकांड में जो दोषी है उस पर कार्रवाई के लिए अनुसंधान में जुटे हैं. इसके बाद इस पर देखा जाएगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















