बिहार का ऐसा स्कूल जहां 4 फीट तक के बच्चों का ही होता है नामांकन, सबकी हैंडराइटिंग भी सेम, शिक्षक भी खा जाते धोखा
Unique School in Gaya Bihar: स्कूल के प्राचार्य चंद्रमौली प्रसाद ने बताया कि एक समान हैंडराइटिंग होना संभव है. हिंदी, इंग्लिश या फिर गणित, सबकी लिखावट एक जैसी होती है.

गयाः जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर नीमचक बथानी प्रखंड के झरना सरेन गांव में 21 वर्षों से गौतम बुद्ध शिक्षण संस्थान स्कूल संचालित है. इस विद्यालय की खास बात यह है कि यहां सभी बच्चों का नामांकन नहीं होता है बल्कि इसके लिए एक मानक निर्धारित है. मानक भी ऐसा कि आप सुनकर हैरान हो जाएंगे. यहां वैसे ही बच्चों का नामांकन होता है जिनकी हाइट 3.5 फीट से लेकर 4 फीट तक होती है. यहां पढ़ने वाले बच्चों की खासियत है कि सबकी हैंडराइटिंग एक जैसी होती है. हिंदी, इंग्लिश या फिर गणित, सबकी लिखावट एक जैसी होती है.
लिखावट देखकर आम इंसान भी हैरान
बताया जाता है कि यहां पढ़ाने वाले शिक्षक भी कभी-कभी हैंडराइटिंग देखकर कन्फ्यूजन हो जाते हैं. कॉपी जांच करते हैं तो उन्हें नाम देखना पड़ता है, क्योंकि नाम नहीं देखेंगे तो कन्फ्यूजन हो सकता है. लिखावट देखकर आम इंसान तो एकदम धोखा खा जाए. स्कूल के प्राचार्य चंद्रमौली प्रसाद यहां की पढ़ाई और राइटिंग देखकर हर कोई तारीफ करता है.

यह भी पढ़ें- Omicron Variant Alert: बिहार में ओमिक्रोन वैरिएंट को लेकर जान लें नई गाइडलाइन, सरकार ने पांच जनवरी तक बढ़ाई सख्ती
प्राचार्य को दिए जा चुके हैं कई प्रशस्ति पत्र
स्कूल के प्राचार्य चंद्रमौली प्रसाद ने बताया कि एक समान हैंडराइटिंग होना संभव है. इसके लिए छोटे-छोटे बच्चों पर काफी मेहनत करनी होती है, ताकि यह बच्चे सुंदर लिखावट लिख सकें. क्योंकि आजकल ज्यादातर स्कूल में सीधे कॉपी पर लिखाया जाता है, लेकिन यहां पहले स्लेट पर अभ्यास कराया जाता है. इसके बाद कॉपी और पेंसिल, फिर कलम दी जाती है. बच्चों की राइटिंग भी ऐसी होती है जिसे देखकर कोई भी दंग रह जाएगा. बताया जाता है कि इस अनूठी पहल के लिए प्राचार्य को कई प्रशस्ति पत्र भी दिए जा चुके है.
यह भी पढ़ें- Manjhi On Liquor: जीतन राम मांझी ने बताया शराब पीने का ‘मंत्र’, मेडिकल साइंस कहता है- थोड़ा-थोड़ा लेना गलत नहीं
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























