पूर्व वित्त मंत्री का जीडीपी को लेकर बड़ा बयान, कहा- देश की आर्थिक स्थिति सुधरने में लगेंगे 4 साल
अपने वित्त मंत्री के कार्यकाल का उल्लेख करते हुए यशवंत सिन्हा ने बताया कि हमारे कार्यकाल मे बड़ी आर्थिक मंदी आयी थी, लेकिन हमने कभी घुटने नहीं टेके.

पुर्णिया: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में उतरने के लिए यूनाइटेड डेमोक्रेटिक अलाइंस का गठन करने वाले भारत सरकार के पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा इन दिनों पूरे बिहार के दौरे पर हैं. इसी क्रम में गठबंधन के अन्य नेताओं के साथ वह पुर्णिया पहुंचे, जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान देश की जीडीपी पर बड़ा बयान दिया है.
यशवंत सिन्हा ने कहा कि देश की आर्थिक स्थिति सुधरने में 4 साल से भी ज्यादा समय लगेंगा. सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सरकार देश हित में कोई नीति नही बना रही है.
अपने कार्यकाल में मैंने घुटने नहीं टेके
अपने वित्त मंत्री के कार्यकाल का उल्लेख करते हुए यशवंत सिन्हा ने बताया कि हमारे कार्यकाल मे बड़ी आर्थिक मंदी आयी थी, लेकिन हमने कभी घुटने नहीं टेके. हमने आर्थिक सुधार के लिए नीति बनाई और सुचारू ढंग से आर्थिक स्थिति को मजबूत किया. लेकिन वर्तमान सरकार इस ओर कोई कदम नहीं उठा रही. जीडीपी लगातार 8वें तिमाही से गिरता जा रहा, मगर सरकार को कोई मतलब नहीं है.
यह काम करने से सुधरेगी स्थिति
यशवंत सिन्हा ने बताया कि वर्तमान स्थिती में जीडीपी का गिरना देश को बहुत पीछे ले गयी है. स्थिति सुधरने में 3-4 साल लग जाएंगे. स्थिति कैसे वापिस सुचारू ढंग से पटरी पर आए, इसकी चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि बाजार में डिमांड कम है, जिस वजह से उत्पाद रुक हुआ है. बाजार की आर्थिक स्थिति खराब है. आवश्यकता है बाजार में डिमांड प्रोसेस को बढ़ाया जाए, जिससे देश का आर्थिक पहिया रुके नहीं. लेकिन सरकार इन बातों पर ध्यान नहीं दे रही और मुद्दे को भटका कर गुमराह कर रही है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















