Patna Lathicharge: पटना में राशन डीलर्स का उग्र प्रदर्शन, पत्थर चलाए, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
Patna Lathicharge: फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन की प्रमुख मांग है कि 30 हजार रुपये मासिक मानदेय हो, राज्य कर्मचारी का दर्जा दिया जाए. इसी को लेकर वे प्रदर्शन कर रहे थे.

पटना के डाकबंगला चौराहे पर शुक्रवार (22 अगस्त, 2025) को राशन डीलर्स का उग्र प्रदर्शन देखने को मिला. फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के लोग सीएम हाउस का घेराव करने जा रहे थे. पुलिस ने डाकबंगला चौराहे पर रोकने का प्रयास किया लेकिन ये लोग नहीं माने. इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों में झड़प हो गई. पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. वाटर कैनन से पानी फेंका गया.
फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के बैनर तले यह पदयात्रा 9 अगस्त को पश्चिम चंपारण के गांधी आश्रम (भितिहरवा) से शुरू हुई है. विक्रेताओं का कहना है कि सरकार ने उन्हें कई बार आश्वासन दिया लेकिन अब तक ठोस कदम नहीं उठाया गया. इनकी प्रमुख मांग 30 हजार रुपये मासिक मानदेय हो और राज्य कर्मचारी का दर्जा दिया जाए. अभी उन्हें 90 पैसे प्रति क्विंटल का कमीशन मिलता है. यह भी कई महीनों से बाकी है.
पुलिसकर्मियों से की हाथापाई
इस पूरे मामले में डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन होना चाहिए. डाकबंगला चौराहे को दोनों तरफ से इन लोगों ने जाम कर दिया था. जाम करने के बाद जैसे ही इनको हटने के लिए कहा गया, मजिस्ट्रेट अनाउंसमेंट कर रहे थे, गर्दनीबाग जाने के लिए कहा जा रहा था, लेकिन ये लोग अड़े हुए थे. हटने के लिए कहा गया तो ये लोग और उग्र हो गए. पुलिसकर्मियों से हाथापाई करने लगे.
#WATCH | पटना: बिहार के फेयर प्राइस विक्रेताओं ने अपनी मांगों को लेकर पटना में विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए वाटर कैनन और लाठीचार्ज का इस्तेमाल किया। pic.twitter.com/k2ky5WNLay
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 22, 2025
हिरासत में लिए गए कुछ लोग
डीएसपी ने कहा कि कॉलर पकड़ लिया. ये लोग पथराव करने लगे. कुछ लोगों को हमने हिरासत में लिया है. जो भी जुलूस था, मांग करने का तरीका था, काफी विध्वंसक था. कहीं भी ये नहीं लग रहा था कि इनकी तरफ से शांति बरती जा रही थी. उनको कोई मांग पूरी करवानी है तो प्रक्रिया है उसी के तहत होगी, लेकिन इस तरह से इनके द्वारा किया गया कार्य स्वीकार नहीं है. जनता को डिस्टर्ब नहीं किया जा सकता है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























