Exclusive: जानिए- JDU अध्यक्ष बनने के बाद RCP सिंह ने सबसे पहले क्या कहा?
आरसीपी सिंह ने कहा मेरे लिए भावुक क्षण है ये. नीतीश कुमार ने रेल मंत्री होने के बाद मुझे फोन कर पी एस बनने को कहा था,आज भी अपनी तरफ से ये दायित्व मुझे सौपने का निर्णय इन्होने लिया. 23 वर्षों से मैं उनके साथ हूँ. मैं ऊपर वाले से प्राथना करूँगा कि जो विश्वास नीतीश जी ने मुझमे जताया है उसे मैं आपलोगों के सहयोग से पूरा कर सकूं.

पटना : सीएम नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी में संगठन महासचिव रहे रामचंद्र प्रसाद सिंह को अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव दिया, जिसे सर्वसम्मति से मान लिया गया और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह को मनोनित कर दिया गया. राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार जेडीयू के नेताओं कार्यकर्ताओं से रुबरु हुए आरसीपी सिंह .
सभा को संबोधित करते हुए आरसीपी सिंह ने कही ये बातेंराष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद आर सी पी सिंह का जद यू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित किया.उन्होंने कहा मेरे लिए भावुक क्षण है ये. नीतीश कुमार ने रेल मंत्री होने के बाद मुझे फोन कर पी एस बनने को कहा था,आज भी अपनी तरफ से ये दायित्व मुझे सौपने का निर्णय इन्होने लिया. 23 वर्षों से मैं उनके साथ हूँ. मैं ऊपर वाले से प्राथना करूँगा कि जो विश्वास नीतीश जी ने मुझमे जताया है उसे मैं आपलोगों के सहयोग से पूरा कर सकूं.
रेल मंत्री रहते नीतीश कुमार ने बहुत काम किया, हम इनके साथ कृषि और जहाज़ रानी मंत्रालय में रहे. मेरे नेता से पहले कृषि नीति नही बनी थी,मेरे नेता ने बनाया कृषि निति. कोई बात दे किसी फाईल में इनके कोई त्रुटि रही हो,एक्यूरेसी के साथ गति थी मेरे नेता के काम ने,एक नई कार्य संस्कृति रेलवे में इन्होंने पैदा किया.
हमारे नेता 2005 से सरकार चला रहे हैं गठबंधन में. 2010 में भाजपा का स्ट्राइक रेट हमसे बेहतर था. कारण रहा मेरे नेता का काम, हम जिसके साथ रहे ईमानदारी से रहे. हमारा संस्कार है हमलोग किसी को धोखा नही देते,साज़िश नही करते हैं,चालबाज़ी नही करते हैं. हमलोग हतोत्साहित नही है,विपरीत परिस्थितयो में ये सीट पायी है.हमलोग संगठन को साथ लेकर चलेंगे. हमारे नेता के चौके छक्के को कोई फील्डर नही जो कैच कर लेगा. हम पूरी ताकत और पूरी शक्ति के साथ आगे बढ़ेंगे,जो परिस्थिति आज है वो फिर न आये उसके लिए तैयार रहेंगे,अगर दूसरे हमें अवसर देंगे तो हम जवाब भी देंगे.मेरे नेता के नेतृत्व में पार्टी और मजबूत हो उसके लिए काम करेंगें.Source: IOCL






















