Pension Yojana: 'डबल इंजन की सरकार का...', पेंशन योजना की राशि 1100 होने पर विजय सिन्हा ने दी NDA को क्रेडिट
Vijay sinha: विजय सिन्हा ने कहा कि महिला संवाद के माध्यम से महिलाओं ने कहा था कि 1000 पेंशन को किया जाए. इसके बाद सरकार ने इसे 1100 करने का फैसला लिया.

Deputy CM Vijay sinha: बिहार में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की राशि को 400 से बढ़ा कर1100 कर दिया गया है. नीतीश कुमार ने खुद इसकी जानकारी शनिवार को पोस्ट कर दी है. इस चुनावी साल में नीतीश कुमार का यह बड़ा फैसला है. इसको लेकर अब सियासत जोड़ों पर है नीतीश सरकार के फैसले पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक निर्णय है. यह लंबे वक्त से मांग थी. इसे 1100 किया गया है
'महिला संवाद के माध्यम से उठी थी मांग'
विजय सिन्हा ने कहा कि महिला संवाद के माध्यम से महिलाओं ने कहा था कि 1000 पेंशन को किया जाए. इसके बाद सरकार ने इसे 1100 करने का फैसला लिया. इस डबल इंजन की सरकार का काम गरीबों के लिए स्पष्ट दिख रहा है. विजय सिन्हा ने कहा कि आने वाले दिनों में महिला सम्मान निधि पर भी सरकार काम करेगी.
बता दें कि सीएम नीतीश ने कहा है कि "मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत विधवा महिलाओं, वृद्धजनों और दिव्यांगजनों को अब हर महीने 400 रुपये की जगह 1100 रुपये पेंशन मिलेगी. सभी लाभार्थियों को जुलाई महीने से पेंशन बढ़ी हुई दर पर मिलेगी. सभी लाभार्थियों के खाते में यह राशि महीने की 10 तारीख को भेजना सुनिश्चित किया जाएगा. इससे 1 करोड़ 9 लाख 69 हजार 255 लाभार्थियों को काफी मदद मिलेगी."
चुनाव से पहले नीतीश का बड़ा ऐलान
इसकी मांग लंबे से लाभार्थियों के जरिए की जा रही थी, जिसे सरकार ने चुनाव से पहले मान लिया है और इसका फायदा सरकार को चुनाव में जरूर मिलेगा. वहीं विपक्ष का कहना है कि सरकार को हमारी मांगों के आगे झुकना पड़ा और हम इस मुद्दे को काफी दिनों से उठा रहे थे. सीएम के इस ऐलान को जीवीका दिदियों ने भी सहारा है और कहा कि ये बहुत अच्छी बात है कि वृद्धा पेशन की राशि बढ़ाई गई. अब जीवीका दीदी को दी जाने वाले मानदेय भी इजाफा होगा.
ये भी पढ़ें: CM Nitish kumar: चुनाव से पहले सीएम नीतीश का बड़ा ऐलान, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की राशि अब दोगुना से भी ज्यादा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























