'लालू यादव अपने बेटे को...', सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव को लेकर कह दी बड़ी बात
Samrat Chaudhary: उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू यादव अपने बेटे को बिहार की राजनीति में स्थापित करना चाहते हैं, लेकिन बिहार की जनता है जो किसी को भी बिहार में स्थापित करती है.

Deputy CM Samrat Chaudhary: बिहार में राष्ट्रीय जनता के अध्यक्ष लालू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को फिर से साथ आने का न्योता दिए जाने के बाद बयानबाजियों का दौर थमता नहीं दिख रहा है. अब बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और मंत्री मंगल पांडेय ने भी आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव पर जोरदार सियासी हमला बोला है.
लालू यादव पर सम्राट चौधरी का निशाना
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने लालू यादव को निशाने पर लेते हुए कहा कि लालू यादव अपने बेटे को बिहार की राजनीति में स्थापित करना चाहते हैं, लेकिन हकीकत है कि ये बिहार की जनता है जो किसी को भी बिहार में स्थापित करती है. दरअसल, बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की रविवार को जयंती है. इस मौके पर उप मुख्यमंत्री चौधरी और मंत्री मंगल पांडेय ने उनको याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
इस मौके पर आयोजित एक समारोह में भाग लेने पहुंचे चौधरी ने कहा कि लालू यादव डर गए हैं. बिहार की जनता तय करेगी कि बिहार की सत्ता पर कौन बैठेगा. बिहार में नीतीश कुमार बैठे हुए हैं और उनके नेतृत्व में एनडीए आगे भी चलता रहेगा.
मंत्री मंगल पांडेय ने क्या कहा?
इधर मंत्री मंगल पांडेय ने लालू यादव के बयान पर कहा कि उनलोगों को कुछ याद रहता है क्या? सुबह में पिताजी कुछ कहते हैं, शाम में बेटा कुछ कहता है. उन्होंने कहा कि चाहे कुछ भी कर लें, वे लोग अब बिहार की सत्ता में नहीं आ सकते हैं. उनलोगों को बिहार के लोगों ने रिजेक्ट कर दिया है. उपचुनाव में भी रिजेक्ट कर दिया है और आने वाले विधानसभा चुनाव में भी वही करेगी.
मंत्री मंगल पांडेय से जब प्रशांत किशोर के आमरण अनशन को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि सुना है कि वहां वैनिटी वैन भी लगी है अब समझा जा सकता है कि क्या स्थिति है. क्या अनशन हो रहा है.
ये भी पढ़ेंः चिराग पासवान की सांसद वीणा देवी को जान से मारने की धमकी, मामला दर्ज
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















