‘दे दो राम, दिला दो राम, देने वाला...’ दिल्ली चुनाव में कांग्रेस की हार की वजह बताते हुए JDU नेता ने बोला हमला
Delhi Assembly Election Result 2025: दिल्ली में एक तरफ जहां बीजेपी ने 48 सीटों पर जीत दर्ज कर बड़ी जीत हासिल की है. वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस तीसरी बार विधानसभा चुनाव में अपना खाता भी नहीं खोल पाई.

Delhi Assembly Election Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 27 साल बाद जीत हासिल की है. बीजेपी की जीत पर प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है. इसी कड़ी में जनता दल (यूनाइटेड) नेता नीरज कुमार की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि देश की राजनीतिक का यथार्थ यह जरूर है कि गठबंधन के बिना देश की राजनीति में एक सक्षम विकल्प नहीं बना जा सकता. लेकिन गठंधन में ईमानदारी भी महत्वपूर्ण होती है. मुद्दे, नेतृत्व, नीति और निष्ठा की ईमानदारी भी जरूरी है.
JDU नेता ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी का यह दुखद पक्ष है उसकी मानसिकता अभी उसी दौर में है जब वो देश के अंदर राज करती थी. आज कांग्रेस पार्टी का जनाधार लगातार सिकुड़ता जा रहा है. आंखे दिखाई जाती है. सच यह है कि भ्रष्टाचारियों और परिवारवादियों के सामने राजनीति में जब आप दंडवत होने लगेंगे तो आप परजीवी हो गए. आपकी हालत ये है कि देदो राम, दिला दो राम, देने वाला सीताराम की स्थिति में कांग्रेस को पहुंचा दिया.
नीरज कुमार ने कहा कि मुद्दों का जहां तक सवाल है कांग्रेस पार्टी द्वंद्व में रहती है, इधर जाएं कि उधर जाएं सेकुलरिज्म का मुद्दा उठाते हैं तो करप्ट लोगों को साथ रखें या नहीं रखें ये कांग्रेस का द्वंद्व है इसलिए कांग्रेस की यह दुर्गति हुई है.
VIDEO | Delhi Election Results 2025: JD(U) leader Neeraj Kumar (@neerajkumarmlc) said, "Without alliance, a capable alternative cannot be created in the country's politics. However, loyalty of agenda, leadership and policy is important. Congress still lives with the mindset that… pic.twitter.com/tCZwtNDniN
— Press Trust of India (@PTI_News) February 8, 2025 [/tw]
डिप्टी सीएम की भी आई प्रतिक्रिया
दिल्ली में विधानसभा चुनाव के नतीजों पर बिहार के उपमुख्यमंत्री व बीजेपी नेता सम्राट चौधरी की भी प्रतिक्रिया आई. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने लगातार वहां (दिल्ली) की जनता को धोखा देने का काम किया. वहां भारतीय जनता पार्टी विकास कर सकती है. पीएम मोदी के नेतृत्व में जनता को ये भरोसा हुआ है. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की जीत हुई है इसके लिए मैं दिल्ली की जनता को बधाई देता हूं. कांग्रेस की हार पर डिप्टी सीएम ने कहा कि राहुल गांधी की 100वीं हार है उन्हें बहुत-बहुत बधाई.
यह भी पढ़ें: Delhi Elections Result: दिल्ली में AAP के सामने नहीं टिक पाई JDU, बुराड़ी सीट पर कितने वोटों से हारे शैलेंद्र कुमार?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















