श्रीलंका और एशियन डेवलपमेंट बैंक के प्रतिनिधिमंडल ने किया बिहार का दौरा, ILE कार्यक्रम का लिया जायजा
ILE Programme: विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत ने कहा कि श्रीलंका सांस्कृतिक रूप से बिहार राज्य के समरूप है. श्रीलंका सरकार के साथ यह अनुभव हमें वैश्विक स्तर पर स्थानीय नवाचारों को प्रस्तुत करने का अवसर देगा.

बिहार सरकार के जीविका, ग्रामीण विकास विभाग के जरिए गुरुवार को पटना स्थित सचिवालय भवन में डिब्रीफिंग सत्र का आयोजन किया गया. यह सत्र श्रीलंका सरकार के ग्रामीण विकास, सामाजिक सुरक्षा और सामुदायिक सशक्तिकरण मंत्रालय और एशियन डेवलपमेंट बैंक के प्रतिनिधिमंडल के साथ आयोजित इमर्सन एंड लर्निंग एक्सचेंज (ILE) कार्यक्रम के अंतर्गत हुआ.
प्रतिनिधिमंडल ने ली गरीबी उन्मूलन कार्यों का जायजा
सत्र का शुभारंभ जीविका की अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा के स्वागत भाषण से हुआ. जीविका के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी हिमांशु शर्मा ने कार्यक्रम की रूपरेखा एवं सतत जीविकोपार्जन योजना के उद्देश्यों और इसके तहत बिहार राज्य में गरीबी उन्मूलन के महत्वपूर्ण कार्यों की जानकारी दी.
गौरतलब है कि श्रीलंका और एशियन डेवलपमेंट बैंक के 28 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने बिहार सरकार की गरीबी उन्मूलन के लिए चलाई जा रही सतत् जीविकोपार्जन योजना के अंतर्गत इमर्शन एंड लर्निंग एक्सचेंज (ILE) कार्यक्रम के तहत गया जिला का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों के जरिए अपनाए गए जीविकोपार्जन के उपक्रमों को देखा और अनुभव प्राप्त किया.
सत्र को संबोधित करते हुए श्रीलंका सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के अतिरिक्त सचिव एचटीआरएन पियासेन, ने सतत् जीविकोपार्जन योजना के क्रियान्यवयन और इसके जमीनी स्तर के प्रभाव को सराहते हुए अपने अनुभव साझा किए. उन्होंने इस यात्रा के आयोजन के लिए जीविका के प्रति आभार व्यक्त किया.
पियासेन ने एस.जे.वाई. के बारे में मुख्य विशेषताओं और सीखों को सूचीबद्ध किया जो श्रीलंका में गरीबी के मुद्दे को हल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है. उन्होंने श्रीलंका सरकार के जरिए संचाए जा रहे सतत जीविकोपार्जन योजना के समरूप योजना के बारे में भी बताया.
जीविका को लेकर प्रत्यय अमृत ने क्या कहा?
इसके बाद बिहार विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत ने सत्र को संबोधित किया. उन्होंने अपने संबोधन में सभी प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि श्रीलंका सांस्कृतिक रूप से बिहार राज्य के समरूप है. उन्होंने कहा कि जीविका ने सामाजिक और आर्थिक रूप से हाशिए पर खड़े परिवारों को सशक्त बनाने का जो कार्य किया है, वह उल्लेखनीय है. जीविका का यह मॉडल महिलाओं की सामूहिक शक्ति, पारदर्शिता और सहभागिता पर आधारित है. श्रीलंका सरकार के साथ यह साझा अनुभव हमें वैश्विक स्तर पर स्थानीय नवाचारों को प्रस्तुत करने का अवसर देता है.
ये भी पढे़ं: चुनाव से पहले मुजफ्फरपुर को मिली 574 करोड़ की योजनाओं की सौगात, सीएम ने की शिक्षकों के सम्मान की बात
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























