Cyclone Yass: बिहार के कई जिलों में बारिश और आंधी, आज शाम पटना पहुंचेगा चक्रवात ‘यास’; उफान पर गंगा
पटना के भद्र घाट पर एनडीआरएफ की टीम को भी तैनात किया गया है. इसके अलावा एंबुलेंस बोट को भी घाट पर रखा गया ताकि जरूरत पड़ने पर इसकी मदद ली जा सके. लोगों से बाहर नहीं निकलने की अपील भी की गई है.

पटनाः चक्रवात ‘यास’ लेकर बिहार में भी तीन दिनों का अलर्ट जारी किया गया है. इस तूफान की वजह से बुधवार से ही बिहार के कई जिलों में मौसम में बदलाव हो गया था. कहीं बारिश होने लगी तो कहीं तेज हवाएं चलने लगीं. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार की शाम यह चक्रवात पटना पहुंचेगा. गंगा भी उफान पर है.
कंट्रोल रूम से दी जा रही अपडेट जानकारी
इसको देखते हुए पटना में तैयारी भी बढ़ा दी गई है. पटना के भद्र घाट पर एनडीआरएफ की टीम को भी तैनात किया गया है. इसके अलावा एंबुलेंस बोट को भी घाट पर रखा गया ताकि जरूरत पड़ने पर इसकी मदद ली जा सके. लोगों से बाहर नहीं निकलने की अपील भी की गई है. इसके अलावा कंट्रोल रूम से भी हर पल की जानकारी अपडेट की जा रही है.

सहरसा और अरिया में भी हो रही बूंदाबांदी, प्रशासन अलर्ट
तूफान को देखते हुए सहरसा में भी जिला प्रशासन अलर्ट पर. यहां बीते बुधवार की देर शाम से ही तेज हवा के साथ बूंदाबांदी हो रही है. अररिया में तीन दिनों से घने काले बादल के साथ बूंदाबांदी हो रही है. तेज हवा से तापमान में नौ से दस डिग्री की गिरावट हुई है जिससे गर्मी से लोगों को राहत मिली है. लगातार बूंदाबांदी से मक्के की फसल के थ्रेसिंग और उसको सुखाने में किसानों को दिक्कत हो रही है.
सुपौल में बारिश शुरू, कैमूर में निचला इलाका जलमग्न
सुपौल में आसमान में काले बादल और तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई है. बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात यास का जिले में सुबह से ही असर देखा जा रहा है. जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है. किसानों को फसलों की चिंता होने लगी है. वहीं कैमूर में भी गुरुवार सुबह से तेज बारिश हो रही है. ग्रामीण इलाके का ताल तलैया भर चुका है. शहरी क्षेत्र का निचला इलाका जलमग्न होने लगा है.
भागलपुर में विद्युत विभाग और आपदा विभाग को किया अलर्ट
वहीं, भागलपुर में भी बारिश की वजह से कई जगहों पर जलजमाव हो गया है. हवा की गति में बढ़ गई है. अभी तक जान माल के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन तेज हवा के दवाब और 35 मिलीमीटर बारिश के बीच जिला प्रशासन ने विद्युत विभाग, पीएचईडी और आपदा विभाग को अलर्ट कर दिया है. मुजफ्फरपुर में भी मौसम में बदलाव हुआ है. रुक-रुक कर बारिश हो रही है.
यह भी पढ़ें-
BJP सांसद ने नीतीश कुमार को लिखा पत्र, कहा- पंचायत चुनाव टलने की स्थिति में ये काम करे सरकार
Source: IOCL





















