Bihar: पटना में पारस अस्पताल में बदमाशों ने कैदी को मारी गोली, पैरोल पर चल रहा था इलाज
Bihar News: पटना के पारस अस्पताल में इलाजरत कैदी चंदन मिश्रा को ICU में हमलावरों ने गोली मारी. गंभीर रूप से घायल चंदन का इलाज जारी है. घटना पर विपक्ष कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए.

राजधानी पटना के पारस अस्पताल में गुरुवार को हुई गोलीबारी ने पूरे बिहार को दहला दिया. बक्सर जेल से भागलपुर जेल में शिफ्ट किए गए चंदन मिश्रा नामक एक अपराधी को इलाज के दौरान उसके प्रतिद्वंद्वी गिरोह ने गोली मार दी. गंभीर रूप से घायल चंदन का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
अस्पताल में घुसकर मारी गई गोली
घटना के तुरंत बाद पटना एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी दी. उन्होंने कहा, "चंदन मिश्रा नामक एक अपराधी, जो बक्सर जिले का निवासी है और जिसके खिलाफ हत्या के दर्जनों मामले दर्ज हैं, उसे बक्सर से भागलपुर जेल स्थानांतरित किया गया था. चंदन पैरोल पर था और इलाज के लिए पारस अस्पताल में भर्ती था. प्रतिद्वंद्वी गिरोह ने उसे गोली मारी. वह इलाजरत है और हम बक्सर पुलिस की मदद से प्रतिद्वंद्वी गिरोह के सदस्यों की पहचान कर रहे हैं. हमारे पास हमलावरों की तस्वीरें हैं."
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस मामले में अस्पताल की सुरक्षा प्रणाली की विफलता की भी जांच की जाएगी.
इस घटना पर केंद्रीय रेंज (पटना) के आईजी जितेंद्र राणा ने कहा, "चंदन मिश्रा इलाज के लिए पारस अस्पताल में भर्ती था और प्रतिद्वंद्वी गिरोह के सदस्यों ने उसे गोली मार दी. वह फिलहाल इलाजरत है. उसे कई गोलियां मारी गई हैं. हमलावरों की पहचान बक्सर पुलिस की मदद से की जा रही है. यह संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता कि इस घटना में पुलिस के सुरक्षा गार्डों की संलिप्तता रही हो. हम इस एंगल से भी जांच करेंगे."
बिहार में कोई भी सुरक्षित नहीं- तेजस्वी
राजद नेता तेजस्वी यादव ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, "सरकारी अपराधियों ने अस्पताल में भर्ती मरीज को ICU में घुसकर मारी गोली. बिहार में कोई भी कहीं भी सुरक्षित नहीं? 2005 से पहले ऐसे होता था जी?"
वहीं आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, "बिहार में गुंडाराज कायम है. अपराधियों को पुलिस प्रशासन का डर नहीं है. क्राइम आउट ऑफ कंट्रोल हो गया है, बिहार सरकार कुछ बोल नहीं रही है. बिहार के लोग भय और आतंक के साए में रह रहे हैं."
उन्होंने आगे कहा, "प्रधानमंत्री जी के मुख से जनता सुनना चाहती है कि अपराध का तांडव हो रहा और सरकार है कहां? नीतीश तेजस्वी की योजनाओं को चुराते हैं. यह नकलची सरकार है, सब कुछ चुनावी घोषणा है."
उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा, "दूसरे के खानपान पर बहुत नजर रखते हैं, यह ढोंगी पाखंडी लोग हैं. प्रधानमंत्री जी बताए कि आपके सांसद सावन में मटन पार्टी कर रहे थे, इससे किस धर्म से जोड़ा जाए?"
विजय कुमार सिन्हा बोले- जांच होनी चाहिए
विपक्ष के साथ-साथ सत्ताधारी गठबंधन के नेता विजय कुमार सिन्हा ने भी घटना को गंभीर बताते हुए कहा, "दुखद घटना है. अस्पताल के अंदर सुरक्षा के बावजूद ऐसी घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. इसकी पूरी जांच होगी. कोई अपराधी बचेगा नहीं."
एक और हत्या से दहला पटना
पटना के एक अन्य इलाके में शिवम उर्फ बंटी की तेज धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. पटना वेस्ट सिटी एसपी भानु प्रताप सिंह ने जानकारी दी कि एफएसएल टीम ने घटनास्थल से सैंपल एकत्र किए हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है और आगे की जांच जारी है. प्रथम दृष्टया यह आपसी रंजिश का मामला प्रतीत होता है और ऐसा लगता है कि पीड़ित और संदिग्ध एक-दूसरे को जानते थे.
Source: IOCL






















