VIDEO: सीएम नीतीश कुमार के काफिले की गाड़ी ने ट्रैफिक DSP को मारी टक्कर, बाल-बाल बचे
Bihar News: ड्यूटी पर तैनात डीएसपी को सीएम के काफिले में शामिल गाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी. डीएसपी को मौके पर मौजूद लोगों से संभाला.

बिहार के सीएम नीतीश कुमार के काफिले में शामिल गाड़ी ने ट्रैफिक डीएसपी को टक्कर मार दी. मुख्यमंत्री के कारकेड में शामिल स्कॉर्पियो ने ड्यूटी में तैनात डीएसपी को पीछे से टक्कर मार दी जिसमें उन्हें चोट लगी और वो बाल-बाल बच गए. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह से डीएसपी को संभाला. वहां मौजूद पुलिसवालों की तरफ से गाड़ी को पीछे से हाथ मारकर रोका गया नहीं तो अनहोनी होने की सम्भावना थी.
वॉच टावर का जायजा लेने पहुंचे थे सीएम नीतीश
दरअसल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज सिक्खों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह महाराज जी के प्रकाश पर्व में आए हुए संगतों को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लेने के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान जब मुख्यमंत्री दीदारगंज के बाजार समिति में बने प्रकाश पुंज के पास पहुंच वॉच टावर का निरीक्षण कर रहे थे तभी ड्यूटी में तैनात ट्रैफिक डीएसपी को मुख्यमंत्री के कारकेड में शामिल स्कार्पियो ने टक्कर मार दी. डीएसपी मौके पर ही गिर पड़े.
वहीं, जायाजा लेने के दौरान सीएम ने कहा कि यह वॉच टावर जब बन जायेगा तो यहां से श्रद्धालु प्रकाश पुंज को बेहतर ढंग से देख सकेंगे. वॉच टावर परिसर को हरा-भरा एवं आकर्षक बनाया जा रहा है. यहां तालाब निर्माण के साथ-साथ घूमने एवं बैठने के लिये व्यवस्था की जा रही है ताकि यहां आने वाले श्रद्धालु एवं स्थानीय लोग इसका लाभ उठा सकेंगे.
यहां जायजा लेने के बाद मुख्यमंत्री ने पटना सिटी के मालसलामी में नवनिर्मित ओपी साह सामुदायिक भवन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं को मिलनेवाली सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी ली. सीएम ने साफ-सफाई और सुरक्षा को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिए. वहां उपस्थित श्रद्धालुओं ने मुख्यमंत्री का अभिवादन कर उनका आभार व्यक्त किया और कहा कि आपने काफी अच्छी व्यवस्था करवायी है. हमलोगों की सारी सुविधाओं का ध्यान रखा है, हम सब बहुत खुश हैं. आपका बहुत-बहुत शुक्रिया. जितनी अच्छी व्यवस्था आपने करवायी है, उतनी कोई नहीं करवा सकता है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























