Rahul Gandhi Membership: राहुल गांधी की सदस्यता बहाल होने पर अब आया CM नीतीश का बयान, चेहरे पर था ऐसा भाव
Nitish Kumar Statement: राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने सोमवार को बयान दिया. इशारों- इशारों में उन्होंने मोदी सरकार पर हमला बोला.

पटना: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की लोकसभा सदस्यता बहाल होने पर सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने सोमवार को प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि इसके लिए राहुल गांधी को बहुत-बहुत बधाई. सदस्यता खत्म होने पर सभी को खराब लगा था, लेकिन जब सदस्यता बहाल हो गई तो सभी में खुशी है. वहीं, विपक्षी एकता पर उन्होंने कहा कि इस देश में बहुत सी पार्टियां एक हो रही हैं तो केंद्र को परेशानी हो रही है. इसके बाद बाकी सब लोग एकजुट होकर देशहित में काम करेंगे.
राहुल गांधी के लिए अच्छा फैसला हुआ है- नीतीश कुमार
नीतीश कुमार ने कहा कि राहुल गांधी के लिए अच्छा फैसला हुआ है. आगे उन्होंने कहा कि पूरे देश में सभी विपक्षी पार्टियां एक साथ एक जुट होकर आगामी लोकसभा लड़ेंगी. विपक्षी दल एक साथ आ रहे हैं इसलिए लोग केंद्र के लोग चिंतित हैं. इसकी शुरुआत पटना से हुई. इसके बाद मुंबई में बैठक होगी. मुंबई में होने वाली बैठक को लेकर सभी लगे हुए हैं.
विपक्षी सांसदों ने राहुल गांधी का गर्मजोशी से किया स्वागत
बता दें कि मानहानि मामले में गांधी को गुजरात की एक अदालत द्वारा सुनायी गयी सजा पर उच्चतम से स्थगन लगने के बाद सोमवार को गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल कर दी गई. संसद पहुंचने पर कांग्रेस और अन्य विपक्षी सांसदों ने गांधी का गर्मजोशी से स्वागत किया. लोकसभा सचिवालय ने एक अधिसूचना जारी कर घोषणा की कि संसद सदस्य के तौर पर उनकी अयोग्यता को रद्द कर दिया गया है और उनकी सजा पर उच्चतम न्यायालय की रोक के बाद उनकी सदस्यता बहाल कर दी गई है. वहीं, इस फैसले के बाद बिहार सहित पूरे देश में राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है.
ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi News: राहुल गांधी की सदस्यता बहाल होने पर चिराग पासवान का बड़ा बयान- 'भले ही जितना प्रयास किया...'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















