पटना में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प, कन्हैया कुमार बोले- लाठी नहीं... नौकरी दो
बिहार में पलायन रोकने और युवाओं को रोजगार देने को मुद्दा बनाकर नीतीश सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस ने 16 मार्च को पश्चिमी चंपारण के भितिहरवा आश्रम से पदयात्रा शुरू की थी. आज पटना में इसका समापन हुआ.

Patna News: पटना में 'पलायन रोको, नौकरी दो' पदयात्रा के दौरान शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास जाने से रोकने पर पुलिस के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं की झड़प हो गई. इसके बाद पुलिस ने एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है. इस दौरान कन्हैया कुमार ने कहा कि पुलिस या तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनकी मुलाकात कराए या फिर उन्हें जेल ले जाए.
कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने क्या कहा?
कांग्रेस नेता कन्हैया के नेतृत्व में हुई इस पदयात्रा में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता शामिल हुए. पदयात्रा के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास का घेराव करने जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया. पुलिस के लाठी बरसाए जाने पर उन्होंने कहा कि हमें लाठी नहीं नौकरी दो. हम सरकार से नौकरी मांग रहे हैं और सरकार हमारी नहीं सुन रही है.
कार्यकर्ताओं पर छोड़े गए वाटर कैनन
वाटर कैनन से पानी की बौछार करने पर कन्हैया ने कहा कि पुलिस को पानी की बर्बादी नहीं करनी चाहिए, कार्यकर्ताओं पर फेंका गया पानी नल के जरिए लोगों के घरों में पहुंचा दिया जाता तो बेहतर होता. आपको बता दें कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प के बाद पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पकड़ लिया और बस में भरकर थाने ले गई. कांग्रेस कार्यकर्ता पुलिस से भिड़ते रहे और हंगामा होता रहा.
#WATCH पटना, बिहार: कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा बिहार में पलायन और बेरोजगारी के खिलाफ पदयात्रा के दौरान NSUI के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया। https://t.co/bDluDBfyEP pic.twitter.com/Yc2GYdQs6i
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 11, 2025
दरअसल बिहार में पलायन रोकने और युवाओं को रोजगार देने को मुद्दा बनाकर नीतीश सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस ने 16 मार्च को पश्चिमी चंपारण के भितिहरवा आश्रम से पदयात्रा शुरू की थी. इसके बाद यह पदयात्रा बिहार के अधिकांश जिलों से गुजरी और शुक्रवार को पटना में इसका समापन हुआ, लेकिन ये लोग सीएम से नहीं मिल पाए. क्योंकि पुलिस ने इन्हें रास्ते में ही रोक दिया.
ये भी पढ़ें: 'अपराधियों को बचाने के लिए...', तेजस्वी यादव ने बता दिया क्यों बढ़ रहा बिहार में क्राइम
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















