लालू यादव ने नीतीश कुमार को दिया ऑफर तो चिराग पासवान ने की भविष्यवाणी, कही ये बड़ी बात
Bihar Election 2025: आरजेडी के सुप्रीमो लालू यादव ने यह कहकर सियासी पारा चढ़ा दिया कि नीतीश कुमार के लिए उनके दरवाजे खुले हैं.

बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव ने सीएम नीतीश कुमार के लिए सियासी दरवाजे खोल दिए. इसके बाद बिहार में कई तरह की कयासों का बाजार गरमा गया. इस पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी.
मुंगेरी लाल के सपने देख रहा विपक्ष- चिराग
पटना पहुंचने पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, "जो लोग भी ये प्रयास कर रहे हैं और जो लोग भी ये मुंगेरी लाल के सपने देख रहे हैं कि एनडीए में किसी प्रकार की टूट हो या किसी तरीके से एनडीए गठबंधन का कोई दल टूटकर विपक्षी गठबंधन की तरफ जाए, ये नहीं होने वाला है."
#WATCH पटना: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, "... NDA किसी भी प्रकार से टूटे या फिर हमारा कोई घटक दल टूटकर विपक्षी गठबंधन की तरफ जाए, ये नहीं होने वाला है। एक बात तय है कि आगामी बिहार विधानसभा का चुनाव बिहार के पांचों घटक दल एक साथ लड़ेंगे। NDA की एक मजबूत सरकार बिहार… pic.twitter.com/tr9mGUtUgF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 9, 2025
'225 से ज्यादा सीटें जीतक बिहार में बनेगी एनडीए की सरकार'
चिराग पासवान ने कहा, "एक बात तय है कि आगामी बिहार विधानसभा का चुनाव बिहार के पांचों घटक दल एक साथ पूरी मजबूती से न सिर्फ वो चुनाव लड़ेंगे बल्कि एनडीए की एक मजबूत सरकार बिहार विधानसभा चुनाव के बाद बनने जा रही है. 225 से ज्यादा सीटें जीतकर हम लोग बिहार में सरकार बनाने जा रहे हैं."
बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज गलत- चिराग
बीपीएससी अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज के सवाल पर उन्होंने कहा, "मैं लाठीचार्ज का पक्षधर नहीं हूं. छात्रों की बातों को गंभीरता से सुना जाना चाहिए. उनकी हर मांग को किया पूरा किया जाना चाहिए. उन पर लाठी चलाना कहीं से भी उचित नहीं है. हमेशा बातचीत का दरवाजा खुला होना चाहिए, इस बात का मैं पक्षधर हूं"
लालू यादव के ऑफऱ पर क्या बोले सीएम नीतीश?
जहां तक सीएम नीतीश कुमार का सवाल है, वो भी लालू यादव के बयान पर प्रतिक्रिया दे चुके हैं. उन्होंने एनडीए से अलग होने की किसी भी तरह की संभावना को खारिज कर दिया था. दिलचस्प है कि लालू यादव ने जहां एक तरफ सीएम नीतीश को साथ आने का ऑफर दिया, वहीं तेजस्वी यादव ने कहा कि ऐसा नहीं होगा.
क्या खत्म हो गया है इंडिया गठबंधन? अब तेजस्वी यादव की पार्टी ने भी दे दिया बड़ा बयान
Source: IOCL





















