(Source: ECI | ABP NEWS)
रामविलास पासवान की पुण्यतिथि पर चिराग ने पिता को ऐसे किया याद, बोले- 'आगामी चुनाव आपके…'
Ramvilas Paswan Death Anniversary: चिराग ने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के कारवां को आगे बढ़ाने के लिए मैं दृढ़ संकल्पित हूं. आपकी प्रेरणा, आशीर्वाद और आदर्श सदैव मेरे मार्गदर्शक रहेंगे.

लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की आज (बुधवार) पुण्यतिथि है. इस मौके पर उनके बेटे और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान भावुक नजर आए. उन्होंने अपने पिता को याद करते हुए एक्स पर बुधवार (08 अक्टूबर, 2025) की सुबह पोस्ट किया. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव और 'बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट' का उन्होंने जिक्र किया है.
चिराग पासवान ने लिखा, "पापा, आपकी पुण्यतिथि पर आपको मेरा नमन. मैं विश्वास दिलाता हूं कि आपके दिखाए मार्ग और आपके विजन "बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट" को साकार करने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध हूं. बिहार के समग्र और सर्वांगीण विकास का जो सपना आपने देखा था, अब समय आ गया है उसे धरातल पर उतारने का. आपने मेरे कंधों पर जो जिम्मेदारी सौंपी थी, उसे निभाना मेरे जीवन का उद्देश्य और कर्तव्य है."
'आगामी चुनाव आपके संकल्प को पूरा करने का अवसर'
वे आगे लिखते हैं, "बिहार में लोकतंत्र का महापर्व शुरू होने जा रहा है. आगामी चुनाव आपके संकल्प को पूरा करने का अवसर है. बिहार को नई दिशा देने, हर बिहारी के सपनों को साकार करने का अवसर है. आपके द्वारा बनाई गई लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के कारवां को आगे बढ़ाने के लिए मैं दृढ़ संकल्पित हूं. पार्टी के हर एक कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों का सपना है कि आगामी चुनाव में आपके सपनों को पूरा किया जा सके. पापा, आपकी प्रेरणा, आशीर्वाद और आदर्श सदैव मेरे मार्गदर्शक रहेंगे."
पापा, आपकी पुण्यतिथि पर आपको मेरा नमन।
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) October 8, 2025
मैं विश्वास दिलाता हूं कि आपके दिखाए मार्ग और आपके विजन “बिहार फ़र्स्ट, बिहारी फ़र्स्ट” को साकार करने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध हूं।
बिहार के समग्र और सर्वांगीण विकास का जो सपना आपने देखा था, अब समय आ गया है उसे धरातल पर उतारने का। आपने… pic.twitter.com/ri0lBcW724
एक दूसरे पोस्ट में चिराग पासवान ने पिता की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है, "पापा हमेशा कहा करते थे- "जुर्म करो मत, जुर्म सहो मत, जीना है तो मरना सीखो, कदम-कदम पर लड़ना सीखो."
पापा हमेशा कहा करते थे —
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) October 8, 2025
"जुर्म करो मत, जुर्म सहो मत।
जीना है तो मरना सीखो,
कदम-कदम पर लड़ना सीखो।"#ramvilaspaswan pic.twitter.com/9kcc2VswAo
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भी किया पोस्ट
रामविलास पासवान की पुण्यतिथि पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पोस्ट कर लिखा है, "लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान जी की पुण्यतिथि पर उन्हें सादर नमन. सामाजिक न्याय के प्रखर योद्धा, वंचितों, पिछड़ों और दलितों की आवाज उठाने वाले रामविलास पासवान जी ने सदैव गरीबों और शोषितों के अधिकारों की लड़ाई लड़ी. उनका लंबा सार्वजनिक जीवन सेवा, संघर्ष और समर्पण का प्रतीक रहा. भारतीय राजनीति में उनकी छवि एक संवेदनशील और जनप्रिय नेता के रूप में सदैव याद की जाएगी."
यह भी पढ़ें- Bihar Elections Seat Sharing: …तो मान जाएंगे चिराग पासवान, कुशवाहा और मांझी? NDA में सीट शेयरिंग फाइनल!
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

























