Bihar Poll Violence Highlights: छपरा गोलीकांड में एक व्यक्ति की मौत, आरजेडी बीजेपी आमने-सामने, जानिए घटना में क्या कुछ हुआ
Chhapra News Live: पांचवें चरण में सारण लोकसभा सीट पर कल चुनाव हुआ था. इस सीट से राजीव प्रताप रूडी बीजेपी से प्रत्याशी थे तो वहीं आरजेडी से लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने चुनाव लड़ा है.

Background
Chhapra News: बिहार के छपरा में मंगलवार (21 मई) की सुबह दो पक्ष आपस में भिड़ गए. ये दोनों बीजेपी और आरजेडी के समर्थक बताए जा रहे हैं. इस घटना में हुए गोलीबारी से एक व्यक्ति की जहां मौत हो गई वहीं दो लोग जख्मी हुए हैं. भिखारी ठाकुर चौक की यह घटना है. इस घटना के बाद छपरा में तनाव बढ़ गया है. इसको लेकर डीएम अमन समीर और गौरव मंगला स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गए हैं. घायल दोनों व्यक्ति को इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच रेफर किया गया है.
छपरा में अचानक क्यों बढ़ा यह विवाद?
बीते सोमवार को पांचवें चरण में सारण लोकसभा सीट पर चुनाव हुआ था. इस सीट से राजीव प्रताप रूडी बीजेपी से प्रत्याशी थे तो वहीं आरजेडी से लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने चुनाव लड़ा है. सोमवार को ही भिखारी ठाकुर चौक स्थिति बूथ संख्या 118/19 पर रोहिणी आचार्य बार-बार पहुंच रहीं थीं जिसके बाद आरजेडी और बीजेपी समर्थकों में जमकर झड़प हो गई. पथराव शुरू हो गया था. इसके बाद मंगलवार को गोलीबारी और हत्या के बाद बवाल हो गया है. सारण लोकसभा सीट इस बार के चुनाव में हॉट सीट है.
उधर आरजेडी प्रत्याशी रोहिणी आचार्य ने का कहना था कि वह जब बूथ के अंदर थीं तो बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उन पर लाठी और कुर्सी से हमला करने की कोशिश की. मारने के लिए पत्थर भी उठा लिए थे. बीजेपी के कार्यकर्ता बूथ कैप्चरिंग करने की कोशिश कर रहे थे. घटना की सूचना मिलने के बाद डीएम अमन समीर पहुंचे थे. निरीक्षण किया था. एसपी गौरव मंगला ने कहा था कि बूथ नंबर 118/19 पर कोई घटना नहीं हुई है.
...और छपरा में तनावपूर्ण हो गई स्थिति
इस घटना के बाद अगले दिन मंगलवार की सुबह स्थिति तनावपूर्ण हो गई. सुबह कुछ लोग भिखारी ठाकुर चौक पर एक चाय दुकान पर चाय पी रहे थे. इस दौरान एक पक्ष से कुछ लोग आए और दूसरे पक्ष के लोगों को धक्का दे दिया. इसके बाद विवाद बढ़ गया. गोलीबारी तक हो गई जिसमें एक व्यक्ति की जान चली गई. घटनास्थल और आसपास के इलाकों को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है.
Bihar Poll Violence Live Updates: छपरा में आरजेडी कार्यकर्ता की मौत को मीसा भारती ने बताया दुखद
पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से आरजेडी उम्मीदवार और लालू यादव की बेटी मीसा भारती ने छपरा गोलीकांड की घटना को दुखद बताया है. उनहोंने कहा कि हमारे परिवार के एक सदस्य की मौत हो गई है. इसकी जांच की जानी चाहिए. इस घटना से पता चलता है कि राज्य में डबल इंजन की सरकार के तहत जंगलराज चरम पर है. वो लोग (बीजेपी) हार रहे है और पार्टी कार्यकर्ताओं की हत्या करा रहे हैं.
Bihar Poll Violence Live Updates: छपरा गोलीकांड की घटना लोकतंत्र का चीरहरण है- मनोज झा
छपरा गोलीकांड पर आरजेडी प्रवक्ता मनोज झा की भी प्रतिक्रिया आई है. मनोज झा ने कहा कि ये लोकतंत्र का चीरहरण है. जो कुछ भी हो रहा है वो सही नहीं है. लोकतंत्र में इस तरह की छवियों की कोई गुंजाइश नहीं है. हमारी प्रत्याशी रोहिणी आचार्य सोमवार को मतदान के दौरान एक बूथ पर गईं तो उनके साथ गलत भाषा का इस्तेमाल किया गया. उन्होंने प्रशासन से जल्द कार्रवाई करते हुए दोषियों को सख्त सजा देने की मांग की.
#WATCH पटना: छपरा फायरिंग मामले पर राजद नेता मनोज झा ने कहा, "...लोकतंत्र में इस तरह की छवियों की कोई गुंजाइश नहीं है। कल जब हमारी प्रत्याशी रोहिणी आचार्य वहां के एक बूथ पर गईं तो अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल किया गया... मैं उम्मीद करता हूं कि पुलिस प्रशासन त्वरित कार्रवाई करे और… pic.twitter.com/E0n7ePiWJl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 21, 2024
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























