बक्सर में कोका-कोला कंपनी के ठेकेदार की गोली मारकर हत्या, 24 घंटे में दूसरी बड़ी वारदात
Murder Case: बक्सर में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है. आपराधिक घटना थमने का नाम नहीं ले रही है. बीते 24 घंटे में फायरिंग की घटना से पुलिस के सामने चुनौती खड़ी हो गई.

Bihar Crime News: बक्सर में रविवार (25 मई, 2025) की सुबह गोली मारकर एक शख्स की हत्या कर दी गई. घटना वासुदेवा थाना क्षेत्र के अमीरपुर टोला की है. मृतक की पहचान संतोष महतो (उम्र 45 वर्ष) के रूप में हुई है. संतोष महतो कोका-कोला कंपनी का ठेकेदार बताया गया है. वारदात के बाद इलाके में सनसनी मच गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर जांच पड़ताल की. जानकारी के अनुसार बेखौफ बदमाशों ने घात लगाकर वारदात को अंजाम दिया.
सिर में गोली लगने से संतोष महतो की मौके पर मौत हो गई. वासुदेवा थाना के पुलिस अधिकारी राम प्रकाश आर्य ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि लोगों की सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया. साक्ष्य इकट्ठा करने के लिए एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए बक्सर रवाना कर दिया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
कोका-कोला कंपनी के ठेकेदार की गोली मारकर हत्या
आरोपियों की पहचान होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. बक्सर में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है. आपराधिक घटना थमने का नाम नहीं ले रही है. शनिवार (24 मई, 2025) को भीषण गोलीबारी से हड़कंप मच गया था. बालू रखने के विवाद में दो पक्ष आमने सामने आ गए थे.
24 घंटे में अपराधियों ने पुलिस को दी फिर बड़ी चुनौती
बीते चौबीस घंटे में एक बार फिर वारदात को अंजाम देकर अपराधियों ने पुलिस के सामने चुनौती खड़ी कर दी. बेखौफ अपराधियों ने कनपटी में सटाकर कोका-कोला कंपनी के ठेकेदार की हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. बता दें कि बक्सर फायरिंग मामले में सियासत भी तेज हो गई है. सत्ता पक्ष और विपक्ष में जमकर वार पलटवार हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें- 'पहले ऐश्वर्या राय को मूर्ख बनाया, अब अनुष्का यादव को...', तेज प्रताप यादव की सफाई पर बोली BJP
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















