Budget Session: विधानसभा में उठा कब्रिस्तान घेराबंदी का मामला, मंत्री बिजेंद्र यादव का जवाब सुन भड़के CPI ML विधायक
Bihar Assembly: बिहार विधानसभा में सीपीआई एमएल के विधायक मनोज मंजिल ने सोमवार को कब्रिस्तान को लेकर सवाल किया. इस पर मंत्री बिजेंद्र यादव ने जवाब दिया.

पटना: बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) में बजट सत्र चल रहा है. इस बार सत्र के दौरान कई मुद्दों को लेकर बीजेपी (BJP) और महागठबंधन के नेताओं के बीच खूब बहस हुई. वहीं, सोमवार को बजट सत्र के दौरान कब्रिस्तान की घेराबंदी का मामला विधानसभा सदन में उठा. सीपीआई एमएल के (CPI ML) विधायक मनोज मंजिल (Manoj Manzil) ने पूछा कि राज्य के कब्रिस्तानों की घेराबंदी का काम कब तक पूरा हो जाएगा? इस पर मंत्री बिजेंद्र यादव ने जवाब दिया लेकिन मंत्री बिजेंद्र यादव के जवाब से मनोज मंजिल भड़क गए. उनके जवाब से वो संतुष्ट नहीं थे.
विधानसभा में कब्रिस्तान का उठा मुद्दा
बिहार में कब्रिस्तानों की घेराबंदी का मामला आज विधानसभा में सदन में उठा. सीपीआई एमएल विधायक मनोज मंजिल ने इससे संबंधित सदन में सवाल किया. उन्होंने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में 30 से अधिक ऐसे कब्रिस्तान हैं जिनकी घेराबंदी नहीं हो सकी है. इस सवाल पर प्रभारी मंत्री बिजेंद्र यादव ने जवाब देते हुए कहा कि इसका उत्तर पहले से दिया जा चुका है. ये जवाब सुन विधायक मनोज मंजिल भड़क गए और उन्होंने कहा कि मंत्री बिजेंद्र यादव क्या बोलते हैं. किसी को सुनाई ही नहीं पड़ता है.
विधायकों को भी यह अधिकार मिले'
वहीं, इस बहस के बाद सदन में प्रभारी मंत्री बिजेंद्र यादव ने दोबारा सरकार का जवाब सदन में सुनाया. मंत्री बिजेंद्र यादव ने कहा कि भोजपुर स्थित जिस कब्रिस्चान का मामला सीपीआई एमएल विधायक उठा रहे हैं वह सरकार की प्राथमिक सूची में नहीं है. जहां शांति व्यवस्था कायम है और जो जगह संवेदनशील नहीं हैं. वहां घेराबंदी की जरूरत नहीं है. यह जवाब सुनकर सीपीआई एमएल विधायक मनोज मंजिल और विधायक दल के नेता महबूब आलम ने कहा कि डीएम-एसपी के साथ विधायकों को भी यह अधिकार मिले कि कौन सी जगह संवेदनशील है. विधायक भी इसका चयन कर सकें.
ये भी पढे़ं: Bihar Budget Session 2023: सदन में गूंजा तुषार हत्याकांड का मामला, विजय सिन्हा ने कहा- सरकार को देना होगा जवाब
Source: IOCL





















