चुनाव के बाद संसदीय बोर्ड तय करेगा बिहार में कौन होगा CM? BJP ने JDU को दिया जोर का झटका!
Election 2025: सीएम को लेकर बीजेपी नेता प्रेम कुमार का कहना है कि आगे चुनाव के बाद रिजल्ट जब आएगा तो निश्चित तौर पर विधायकों की सहमति से पार्टी तय करेगी. एनडीए के लोग तय करेंगे.

Bihar Assembly Election 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू को सहयोगी दल बीजेपी ने जोर का झटका दिया है. कह दिया है कि नीतीश कुमार के साथ मिलकर चुनाव तो लड़ा जाएगा लेकिन बिहार में चुनाव के बाद संसदीय बोर्ड की बैठक में तय होगा कि मुख्यमंत्री कौन होगा. बीजेपी की ओर से दिया गया यह बयान सीधे तौर पर नीतीश कुमार और उनकी पार्टी को झटका देने वाला है.
शुक्रवार (28 फरवरी) को बीजेपी नेता प्रेम कुमार से पूछा गया कि आपकी पार्टी (बीजेपी) के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा है कि चुनाव के बाद मुख्यमंत्री कौन होगा इसका फैसला संसदीय बोर्ड तय करेगा इस पर उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश अध्यक्ष का बयान आया है कि तो मैं मानता हूं कि सही है. हम गठबंधन में चुनाव लड़ेंगे. पार्टी ने तय कर दिया है. आगे चुनाव के बाद रिजल्ट जब आएगा तो निश्चित तौर पर विधायकों की सहमति से आने वाले समय में पार्टी तय करेगी. एनडीए के लोग तय करेंगे.
मीडिया से प्रेम कुमार ने कहा कि अभी तो तय है कि नीतीश कुमार की अगुवाई में चुनाव लड़ने जा रहे हैं. आगे की जो प्रक्रिया होगी तो चुनाव हो जाने दीजिए. जो पार्टी के आलाकमान का आदेश होगा वो पालन करेंगे. चुनाव के बाद संसदीय बोर्ड की बैठक होगी. यही प्रक्रिया रही है.
बीजेपी के बयान को कैसे देख रहीं राबड़ी देवी?
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की भी प्रतिक्रिया आ गई है. उन्होंने कहा कि यह तो नीतीश कुमार को तय करना है कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष इस तरह का बयान क्यों दे रहे हैं. हमारे लिए नीतीश कुमार कोई बड़ा मुद्दा नहीं हैं. हमारे लिए बिहार की जनता मुद्दा है.
बता दें कि बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने एक बयान दिया है कि सीएम कौन होगा यह संसदीय बोर्ड तय करेगा. इस बयान के बाद जब सियासी हलचल तेज हुई तो दिलीप जायसवाल ने फिर से सफाई दी. उन्होंने कहा कि मैंने यह कहा है कि ये फैसला दिलीप जायसवाल नहीं लेता है, लेकिन मैंने दूसरी लाइन स्पष्ट कही है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में हम आज बिहार को चला रहे हैं और चुनाव भी लड़ने जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- बिहार विधानसभा बजट सत्र: सदन के बाहर माले विधायकों का प्रदर्शन, पहले दिन हथकड़ी लगाकर पहुंचे
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















