Bihar Elections 2025: तेजस्वी की कलम पर भारी पड़ेगा नीतीश का बेरोजगारी भत्ता? युवाओं के मुद्दे पर बिहार में सियासत तेज
युवाओं के मुद्दे पर बिहार में सियासत भी तेज हो गई है. एनडीए नेता तेजस्वी यादव के शैक्षणिक योग्यता पर जहां सवाल उठा रहे हैं तो आरजेडी और कांग्रेस नीतिश सरकार पर प्रलोभन देने की बात कर रही है.

बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक है. ऐसे में तमाम राजनीतिक दलों को राज्य के करीब 60% युवाओं के भविष्य की चिंता होने लगी है. एक तरफ तेजस्वी यादव बिहार अधिकारी यात्रा पर है और अपने यात्रा के दौरान मोकामा में अपनी गाड़ी पर खड़े होकर कलम बांटते नजर आए तो बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के बेरोजगार युवाओं को महीने में बेरोजगारी भत्ता देने का ऐलान किया.
तेजस्वी यादव की योग्यता पर सवाल
अब सवाल उठने लगा है कि क्या युवाओं के मुद्दे पर बिहार में चुनाव लड़ा जाएगा. तो अब इस पर बिहार में सियासत भी तेज हो गई है. एनडीए नेता तेजस्वी यादव के शैक्षणिक योग्यता पर जहां सवाल उठा रहे हैं तो आरजेडी और कांग्रेस नीतिश सरकार पर प्रलोभन देने की बात कर रही है.
बीजेपी प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि युवाओं के भविष्य की चिंता एनडीए की सरकार करती है. बेरोजगारी भत्ते से युवाओं का भविष्य बेहतर होगा.आज नौंवी फेल तेजस्वी यादव कलम फेंक रहे हैं. जनता जब उन्हें बेरोजगार करेगी तो वह भी बेरोजगारी भत्ता का लाभ लेकर आवेदन कर नौकरी लेंगे.
वहीं जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता और एमएलसी नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि "आज उन्हें अगर कलम बांटने की जरूरत पड़ रही है तो इसका गुनहगार कौन है? तेजस्वी यादव द्वारा कलम बांटना राजनीति में सामाजिक गुनाह है, जिस उम्र में तेजस्वी यादव को कलम पकड़ना चाहिए था उस उम्र में उन्होंने कलम को धक्का दे दिया. युवाओं को रोजगार देना नीतीश मॉडल है और अब सरकार की योजनाओं से युवाओं को लाभ मिलेगा."
'युवाओं को प्रलोभन दे रही है नीतीश सरकार'
कांग्रेस प्रवक्ता आनंद माधव ने कहा कि 60% युवा बिहार में है, उन्हें 1000 बेरोजगारी भत्ता और लैपटॉप द देकर कोई लुभा नहीं सकता है. जनता तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनने के लिए तैयार बैठी है. तो आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि एनडीए सरकार की विदाई तय है. नीतीश सरकार घोषणा कर रही है और युवाओं को प्रलोभन दे रही है. चुनाव के बाद सभी घोषणाएं जुमला साबित होंगी और तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे.
ये भी पढ़ें: Amit Shah Bihar Visit: रोहतास में राहुल गांधी पर बरसे अमित शाह- 'अगर विपक्षी गठबंधन बिहार की सत्ता में आया तो...'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















