Bihar Weather: बिहार में आज भी आसमान से बरसेगी 'आफत', आंधी-पानी को लेकर 10 जिलों में बड़ा अलर्ट जारी
Weather Today: तेज बारिश और आंधी-तूफान से झुग्गी-झोपड़ी, टिन और कच्चे मकान वालों को नुकसान पहुंच सकता है. इससे बचने की सलाह दी गई है. किसानों को खुले स्थान पर रहने से सतर्क रहने के लिए कहा गया है.

Bihar Weather News: बिहार के सभी 38 जिलों के लिए आज (11 अप्रैल, 2025) मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. वर्षा और मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की संभावना है. तेज हवाएं चलेंगी. उत्तर बिहार के 10 जिलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. किशनगंज, अररिया, सुपौल, पूर्णिया और कटिहार में मेघ गर्जन एवं वज्रपात के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की चेतावनी दी गई है. इन जिलों में मध्यम स्तर से लेकर भारी वर्षा दर्ज की जा सकती है.
पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, मधुबनी, सीतामढ़ी और शिवहर में भी भारी वर्षा की संभावना है. 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. कई जगहों पर बिजली चमकने और वज्रपात की चेतावनी दी गई है. राज्य अन्य जिलों में भी हवा की गति तेज रहेगी. हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा हो सकती है.
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक निम्न दबाव का क्षेत्र कल (10 अप्रैल, 2025) भारतीय समयानुसार सुबह 8:30 बजे से बनना शुरू हुआ है. इसके साथ जुड़ा चक्रवातीय परिसंचरण मध्य क्षोभमंडल स्तर तक फैला हुआ है जो 12 घंटे के बाद उत्तर पूर्व की ओर बढ़ते हुए मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर धीरे-धीरे कमजोर होने लगा है. इसकी वजह से राज्य में पूर्वी हवा का प्रवाह सक्रिय हो गया है. आद्रता में भी वृद्धि हो रही है. इन कारकों के प्रभाव से राज्य में वर्षा, वज्रपात और तेज हवा की गतिविधि अभी जारी रहेगी.
झुग्गी-झोपड़ी और कच्चे मकान को पहुंच सकता है नुकसान
जिस तरह से मौसम बदला है उससे फसलों को नुकसान हो रहा है. मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि तेज बारिश और आंधी-तूफान से झुग्गी-झोपड़ी, टिन और कच्चे मकान वालों को नुकसान पहुंच सकता है. इससे बचने की सलाह दी गई है. किसानों को खुले स्थान पर रहने से सतर्क रहने के लिए कहा गया है.
बीते गुरुवार की बात करें तो राज्य के सभी 38 जिलों में तेज हवा के साथ वर्षा हुई है. सबसे अधिक सुपौल में 116.2 मिलीमीटर वर्षा हुई है. मधेपुरा में 78.4, किशनगंज में 78.2, सहरसा में 74.2 और मधुबनी में 66.8 मिलीमीटर के साथ भारी वर्षा दर्ज की गई है.
सबसे अधिक तापमान गया में 35.5 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं उत्तर बिहार के ज्यादातर जिलों में 30 डिग्री से नीचे तापमान दर्ज किया गया. सबसे कम तापमान सुपौल में 25.2 डिग्री सेल्सियस रहा. पटना में अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री सेल्सियस रहा.
यह भी पढ़ें- Bihar Weather: नालंदा में भारी बारिश के दौरान 20 लोगों की मौत, आरा, जहानाबाद, नावादा का भी जान लें हाल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















